Jagdalpur Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने एक ही रात में शहर के चार अलग-अलग प्रतिष्ठित दुकानों में चोरी की है. ये चोरी किसी गिरोह द्वारा की गई है, जिसमें  5 से 6 युवक शामिल हैं. इन चोरों ने शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों में घूमकर चांडक सुपर मार्ट, अमन मोबाइल, लक्ष्मी अन्न भंडार, और एसएस ट्रेडर्स में चोरी की. चोर इन दुकानों से  लाखो रुपये कैश और कीमती सामान ले उड़े.


हालांकि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कुछ चोरों की तस्वीरें कैद हो गई. अब इन्हीं के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन एक साथ 4 दुकानों में चोरी की घटना होने से शहर के व्यापारियों के होश उड़ गए हैं. व्यापारी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जगदलपुर शहर में बढ़ती चोरी की वारदात ने पुलिस के रात में पेट्रोलिंग और गश्ती के दावे की पोल खोल कर रख दी है.


जगदलपुर के चार प्रतिष्ठित दुकानों में चोरी
बस्तर का इलाका  संवेदनशील होने की वजह से यहां रात में भी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के तैनाती के आदेश है. इसमें शहर के साथ-साथ हाईवे  पर भी सुबह तक गश्त की जाती है. पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा गश्ती नहीं किए जाने से रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक के बाद जगदलपुर के चार प्रतिष्ठित दुकानों से चोरी की वारदात हुई. इस वारदात को किसी गिरोह ने अंजाम दिया है. सबसे पहले इस गिरोह ने अमन मोबाइल के शटर को तोड़ते हुए कैश काउंटर में रखे पैसे और महंगे मोबाइल चोरी किए.


इसके बाद चोरों ने चांडक सुपर मार्ट में कैश काउंटर से पैसे चुराए. इसके बाद लक्ष्मी अन्न भंडार का भी ताला तोड़कर यहां से भी कैश की चोरी की. आखिरी में चोरों ने ठाकुर रोड पर स्थित एसएस ट्रेडर्स में भी कैश और कीमती समान की चोरी की. सुबह 4 बड़े दुकानों में चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही सभी व्यापारियों के होश उड़ गए. हालांकि सभी दुकानों में सीसीटीवी लगे हुए थे, जिसके चलते चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कुछ चोरों की तस्वीर कैद हुई हैं. इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटने की बात कही है. बता दें कुछ दिन पहले ही शहर के देवेंद्र ज्वेलर्स से दो चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रात में गश्ती नहीं किए जाने से और पुलिस का खौफ खत्म होने से लगातार जगदलपुर शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत