(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar: केंद्र की बस्तरवासियों को सौगात, जगदलपुर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू, इतने घंटे में पूरा होगा सफर
Bastar News Today: केंद्र सरकार की तरफ से बस्तवासियों को बड़ी सौगात मिली है. उड़ान योजना के तहत जगदलपुर से दिल्ली के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की गई है. पहले दिन इतने यात्रियों ने दिल्ली तक उड़ान भरी.
Bastar Flight Yojana: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियों को आज यानी मंगलवार (12 मार्च) केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बड़ी सौगात मिली है. 12 मार्च से जगदलपुर से दिल्ली के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हुई है. अब बस्तरवासीं एयर कनेक्टिविटी से सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ सकेंगे.
लंबे समय से जगदलपुर को दिल्ली से जोड़ने के लिए नई फ्लाइट की मांग की जा रही थी और आखिरकार 12 मार्च को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लिए दिल्ली से अलाइंस एयर कंपनी की 72 सीटर विमान जबलपुर से होते हुए जगदलपुर के लिए उड़ान भरी है.
पहले ही दिन इस फ्लाइट में दिल्ली से बस्तर तक 11 यात्रियों ने सफर किया, वहीं जगदलपुर से उड़ान भरने के दौरान बस्तर के कुल 27 यात्रियों ने बस्तर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, इस फ्लाइट की शुरुआत होने से बस्तर वासियों ने काफी खुशी जताई है. वहीं आज शुभारंभ के मौके पर खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और एलायंस एयर कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सप्ताह में दो दिन भरेगी उड़ान
दिल्ली से जगदलपुर पहुंचने पर इस फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया गया. पिछले दो सालों से एलाइंस एयर कंपनी की विमान जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से रायपुर के लिए नियमित उड़ान भर रही है. वहीं 12 मार्च 2024 को इस कंपनी ने जगदलपुर से दिल्ली तक टिकटों की न्यूनतम कीमत में फ्लाइट की शुरुआत की है. बस्तर कलेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट बस्तर से सप्ताह में 2 दिन उड़ान भरेगी, जिसमें सोमवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है.
केंद्र सरकार की बस्तरवासियों के लिए बड़ी सौगात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वनवासी क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में भी घरेलू विमान का लाभ स्थानीय लोगों को दे रही है. छत्तीसगढ़ में भी सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर को सीधे दिल्ली से हवाई सेवा से जोड़ने के लिए नई फ्लाइट की सौगात बस्तरवासियो को केंद्र सरकार ने दी हैं.
जिससे निश्चित रूप से इस नयी फ्लाइट से बस्तरवासियों को लाभ मिलेगा. एक तरफ जहां इस फ्लाइट की शुरुआत होने से बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही जगदलपुर से दिल्ली महज 4 घंटे में पहुचने से स्वास्थ्य और आपातकालीन मामलों में भी बस्तरवासियों को काफी राहत मिल सकेगी. किरण देव ने कहा कि यह बस्तर वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है और मोदी सरकार में ही यह मुमकिन हो सका है.
पहले दिन बस्तर के 27 यात्रियों ने किया सफर
जगदलपुर से दिल्ली पहली बार इस फ्लाइट से जा रहे यात्रियों ने कहा कि यह बस्तरवासियों के लिए काफी बड़ी सौगात है और राहत की बात भी है. बस्तर में पहले से ही रेल सुविधाओं की कमी है और तीन से चार पैसेंजर ट्रेन का ही बस्तर से संचालन हो रहा है. वहीं न्यूनतम दर में जगदलपुर से हैदराबाद जगदलपुर से रायपुर के बाद अब जगदलपुर से जबलपुर वाया दिल्ली के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत होने से यह बस्तरवासियो के लिए काफी खुशी की बात है.
कलेक्टर विजय दयाराम ने क्या कहा?
बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि एलायंस एयर की यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 7:30 जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी और जबलपुर से सुबह 10:10 मिनट पर जगदलपुर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजे जगदलपुर से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी और जबलपुर से 1 बजकर 50 मिनट में दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
कलेक्टर ने बताया कि पहले दिन इस फ्लाइट से बस्तर के 27 यात्रियों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी, वही दिल्ली से 11 यात्री बस्तर पहुचें. कलेक्टर ने बताया कि पहले बस्तर वासियों को दिल्ली जाने के लिए 22 घंटे का सफर तय करना पड़ता था. अब यह सफर 3 घंटे में पूरा होगा. वहीं उन्होंने बताया कि 31 मार्च को बस्तर से इंडिगो की विमान सेवा भी दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत कर रही है, जिसकी तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Fraud: '8 महीने में रकम दो गुना', क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस