काफी बेचैनी के बाद तबियत बिगड़ते देख अपने सरकारी क्वार्टर लौट गए. क्वार्टर आने के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, इसके बाद फोन पर अपने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद तुरंत आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को जगदलपुर के डिमरापाल जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया.
हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है
रात भर चले ट्रीटमेंट के बाद आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को बेहतर इलाज के लिए मंगलवार (19 मार्च) की सुबह चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर रेफर किया गया. इधर डिमरापाल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में जिस तरह के सिस्टम दिख रहे हैं. उससे फर्स्ट हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल सभी टेस्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, रेफर के दौरान फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी.
जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर 2021 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह फिलहाल जगदलपुर में सिटी एसपी के पोस्ट पर पदस्थ हैं, इससे पहले भी ट्रेनी आईपीएस के तौर पर रायगढ़ में काम कर चुके हैं, यूपीएससी में 674 वीं रैंक में उदित पुष्कर को छत्तीसगढ़ कैडर मिला था. उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदित पुष्कर आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है.
इसके बाद उन्होंने एक साल तक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी की,और साल 2017 में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की, 2018 में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में चयनित भी हुए.
रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
उदित पुष्कर को उससे संतुष्ट नहीं होने के कारण 2020 की सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुए और यूपीएससी में 674 रैंक उन्हें मिला. ट्रेनी आईपीएस के तौर पर उदित पुष्कर की यह तीसरी पोस्टिंग है. 36 साल के आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर ने एक महीने पहले ही जगदलपुर में सिटी एसपी का चार्ज लिया है. फिलहाल उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
फिलहाल डॉक्टरों ने सारे टेस्ट के बाद ही उनकी हालत को लेकर कुछ कह पाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Bastar News: गढ़चिरोली पुलिस ने एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को किया ढेर, 40 लाख का था ईनाम