Water Crisis In Jagdalpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यहां ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को जगदलपुर शहर के पंडित दीनदयाल वार्ड के निवासियों ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया.
इस चक्काजाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं वार्डवासी अपने साथ घरों के बर्तन, ड्रम, बोतल और बाल्टी लेकर चिलचिलाती धूप में सड़क पर बैठ गए. वार्डवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वो पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं जिम्मेदार लोगों को बोल-बोल कर थक जाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इलीलिए उन्हें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ा. वार्डवासियों ने कहा कि जब तक पानी की समस्या से निजात नहीं मिल जाती, तब तक वो सड़क पर चक्कजाम कर बैठे रहेंगे.
शहर के कई वार्डों मे है यही हाल
वहीं इस मामले में पंडित दीनदयाल वार्ड के बीजेपी पार्षद सुरेश गुप्ता का कहना है कि, उनके वार्डवासी खासकर रामराज गली के कई परिवार पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो नगर निगम आयुक्त और जनप्रतिनिधियों से वार्डवासियों की पेयजल की समस्या को दूर करने की कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पानी को लेकर उनके वार्ड में हाहाकार मचा हुआ है. इसके चलते मजबूरन उनके साथ-साथ वार्डवासियों को पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है. सुरेश गुप्ता ने कहा कि जब तक पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिल जाती, तब तक वो अपने वार्डवासियों के साथ ऐसे ही सड़क पर बैठे रहेंगे.
कई दिनों से बनी है पेयजल की समस्या
वहीं वार्डवासियों का कहना है कि, पहले ही गर्मी के दिनों में यहां पीने का पानी कुछ ही समय के लिए आता है. ऐसे हालात में पिछले कई दिनों से उन्हें एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है. इस भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल की समस्या से उन्हें जूझना पड़ रहा है. वार्डवासियों ने कहा कि जब तक खुद निगम के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते और पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाते. तब तक उनका चक्का जाम जारी रहेगा.
आयुक्त ने समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
इन सबके बीच निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को जैसे ही वार्डवासियों के द्वारा चक्का जाम किए जाने की खबर मिली, वैसे ही निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे. निगम आयुक्त ने वार्डवासियों को जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. निगम आयुक्त ने बताया कि मुख्य जल पंप में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है. इसी वजह से कुछ दिनों से पम्प से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. दो घंटे के अंदर पंप के वॉल को ठीक कराया जाएगा और पानी की समस्या दूर की जाएगी.
निगम आयुक्त के आश्वासन के बाद ही वार्ड वासियों ने चक्का जाम समाप्त किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर दो घंटे के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वो एक बार फिर से चक्का जाम कर देंगे. फिलहाल आयुक्त का कहना है कि निगम के पीएच कर्मचारी पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए तकनीकी समस्या को दूर करने में जुट गए हैं.