Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने अपने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. लेकिन राज्य की क्षेत्रीय पार्टी प्रत्याशियों के नाम जारी करने में पीछे हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) ने दो लिस्ट में अब तक 27 प्रत्याशियों के नाम जारी की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) कहां से चुनाव लडे़ंगे ये अब तक तय नहीं हो पाया है. लेकिन 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में रेणु जोगी और ऋचा जोगी की सीट क्लियर हो गई है. 


दरअसल बुधवार (25 अक्टूबर) को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें पार्टी की प्रमुख रेणु जोगी को अपने पारंपरिक सीट कोंटा से फिर चुनाव लड़ेगी. अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी दूसरी बार अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इसी तरह प्रेमनगर विधानसभा से जगलाल सिंह देहाती, पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पांडे, मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज, अकलतरा से डॉ. ऋचा जोगी, जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा,कसडोल से बाबा मनहरण गुरु साईं, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे,गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भिलाई नगर से जहीर खान के नाम जारी हो गया है.


अमित जोगी कहां से चुनाव लड़ेंगे?


लेकिन दूसरे चरण के नामांकन के लिए केवल 4 दिन बचे हैं और जोगी कांग्रेस ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जोगी कांग्रेस सीमित सीटों पर ही चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी चुनावी अभियान में जुटे हैं,  पर खुद कहां से चुनाव लड़ेंगे इस पर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये है कि अमित जोगी सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अमित जोगी कटघोरा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है.


मौजूदा सीट बचाने की कोशिश में जोगी कांग्रेस 


आपको बता दें कि 2018 में जिन 5 सीटों में जोगी कांग्रेस चुनाव जीती थी. इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बाद तीसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. लेकिन पार्टी ने बीते 5 साल में बहुत कुछ खोया है. अब पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. मरवाही सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और खैरागढ़ से विधायक देवव्रत सिंह का निधन हो गया. बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी ने बाहर निकाल दिया. अब पार्टी में केवल एक रेणु जोगी सिटिंग एमएलए है. 


पहली लिस्ट में 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम 


इससे पहले 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किया गया है. इसमें पंडरिया विधानसभा से रवि चंद्रवंशी,कवर्धा सुनील केसरवानी, खैरागढ़ लक्की कुंवर नेताम,डोंगरगढ़ लोकनाथ भारती ,राजनांदगांव शमशुल आलम, डोंगरगांव मुकेश साहू,खुज्जी विनोद पुराम,मोहला मानपुर नागेश पूराम,कोंडागांव शंकर नेताम, नारायणपुर बलिराम कचलाम,बस्तर सोनसाय कश्यप,जगदलपुर नवनीत चांद, चित्रकोट भारत कश्यप,दंतेवाड़ा बेला तेलाम,बीजापुर रामधर ध्रुव और कोंटा से देवेंद्र तेलाम को टिकट मिला है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 18 लाख फर्स्ट टाइम वोटरों के लिए कांग्रेस का मैराथन, भूपेश बघेल और कन्हैया कुमार होंगे शामिल