Janjgir Champa Accident: दो बाइक की भिड़ंत में आरक्षक की मौत, ड्यूटी से घर जा रहा था जवान
Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में ड्यूटी से घर लौट रहा पुलिस आरक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गया. 30 वर्षीय आरक्षक सहदेव निर्मलकर पनतोरा चौकी में पदस्थ था.
Road Accident in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस आरक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गया. आरक्षक ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में सामने से आ रही दूसरी बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मौत सिर पर गंभीर चोट लगने और काफी ज्यादा खून बहने की वजह से हुई. घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है. 30 वर्षीय आरक्षक सहदेव निर्मलकर पनतोरा चौकी में पदस्थ था.
दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत
खिसोरा जंगल के पास मेन रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक में टक्कर हो गई. आरक्षक ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से बलौदा जा रहा था. दो बाइक की आपसी भिड़ंत में सहदेव उछलकर सड़क पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से भाग निकला. कहा जा रहा है कि सहदेव को दुर्घटना के बाद समय पर इलाज मिल जाता तो जान बच सकती थी.
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत
लेकिन घायल आरक्षक को समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. पुलिस को सूचना मिलने में काफी देर हो गई. देर से पहुंची बलौदा पुलिस ने मामला कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है. मौत की खबर सुनकर परिजन गम में डूबे हुए हैं. पुलिस महकमा ने भी जवान की मौत पर शोक संवेदना जाहिर किया है.