Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यह घटना रविवार की रात नेशनल हाईवे-49 पर हुई है. यहां एक बाइक सवार व्यक्ति को हाईवा (ट्रक) ने टक्कर मार दी. जिससे सड़क पर ही उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा की टक्कर से घायल बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर तड़प रहा था लेकिन मौके पर मौजूद किसी ने उसकी मदद नहीं की. इसके चलते व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मामला शक्ती थाना क्षेत्र का है.


मदद नहीं मिलने पर हुई मौत


बता दें कि कोरबा जिले के ग्राम तिलकेजा निवासी रामलाल कंवर (37 वर्ष) जांजगीर-चांपा जिले के डभरा के आरकेएम पावर प्लांट में काम करता था. रामलाल रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां घूमने पोरथा आया था. जो वहां से खाना खाकर शाम करीब 7 बजे अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर अपने घर तिलकेजा जाने के लिए निकला था. इसी दौरान नेशनल हाईवे-49 पर होटल के पास रायगढ़ की ओर से आ रही ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद रामलाल सड़क पर गिर पड़ा. उसे गंभीर चोटें आई और सड़क पर ही तड़पने लगा. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन किसी ने उसकी मदद करने की जहमत नहीं उठाई. जिससे रामलाल को मौके पर ही मौत हो गई.


Bastar News: भारत बंद को लेकर बस्तर में बढ़ाई गयी ट्रेनों की सुरक्षा, 200 से ज्यादा सुरक्षाबलों की हुई तैनाती


चालक के खिलाफ मामला किया गया दर्ज


घटना की सूचना मिलते ही सक्ती थाना से एसआई बीरबल राजवाड़े अन्य स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसआई बीरबल राजवाड़े ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि दुर्घटना के बाद रामलाल काफी देर तक मौके पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. अगर समय पर उसे इलाज मिलता तो जान बच सकती थी पर लोग हादसे का वीडियो बनाने में लगे हुए थे. फिलहाल पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है.


Gaurela-Pendra-Marwahi: पूर्व एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे थे रुपये, मथुरा से गिरफ्तार