Janjgir-Champa Borewell Rescue Operation Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में शुक्रवार की दोपहर को घर के पीछे खेलते समय बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल साहू (Rahul Sahu) को बचाने के लिए गुजरात से बुलाई गई रोबोट टीम की मदद ली जा रही है. पूरा मामला मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव का है, जहां के रहने वासे लालाराम साहू का बेटा राहुल शुक्रवार को दोपहर लगभग चार बजे घर की बाड़ी में खेल रहा था. इसी दौरान वह हाल ही में खोदे गए बोर के पास पहुंचा और उसमें गिर गया था.


आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए गुजरात से पहुंची रोबोट टीम की भी मदद ली जा रही है. रोबोट को बोरवेल के गड्ढे में भेजा जा रहा है. राहुल की हर हरकत को देखने को लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. बोरवेल के नीचे से सुखद तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें राहुल एक्टिविटी करते दिख रहा है. बच्चे के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की सूचना के बाद से प्रशासन की तरफ सक्रियता के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है. बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा चुका है. लगभग 60 फिट गड्ढे से ऊपर चढ़ने के लिए रैंप जैसा बनाया जा रहा है, ताकि बोरवेल से बाहर निकालने और बोरवेल तक ड्रिलिंग करने टीम पहुंच सके.


सीएम भूपेश बघेल भी हर गतिविधि पर बनाए हुए हैं नजर


बोरवेल तक सुरंग तैयार करने के लिए तकनीकी विषेषज्ञों की सलाह ली जा रही है. गड्ढे में ऑक्सीजन और खाने का सामान भी बच्चे तक भेजा जा रहा है. वहीं सीसीटीवी से उस पर नजर रखी जा रही है. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए जहां एक तरह राहत और बचाव कार्य जारी है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. बच्चे को बचाने के लिए शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव अभियान रविवार को अभी भी जारी है. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में राहुल पानी पीते भी नजर आया है.


ये भी पढ़ें-


CGSOS Registrations 2022: छत्तीसगढ़ ओपेन स्कूल दसवीं और बारहवीं के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख तक भरें फॉर्म


Bastar News: मंकीपॉक्स वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने की तैयारी, जानें लक्षण और बचाव के उपाय