(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh की इस हाईटेक लाइब्रेरी से युवाओं को फायदा, IIT और रेलवे में चयन, जानें-क्या हैं सुविधाएं
Chhattisgarh News: यहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक युवा अध्ययन के लिए आते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं. दर्जनो कंप्यूटर वाईफाई से जुड़े हैं, जो युवाओ को ज्यादा पसंद आ रहा है.
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में जिला ग्रन्थालय (District Library) में युवाओ को अब राजस्थान कोटा जैसी सुविधाएं मिल रही है. लाइब्रेरी में अंग्रेजी के शेक्सपीयर से लेकर मुंशी प्रेमचंद, मानसरोवर, एनआईआईटी, पीएमटी, सीजी पीएससी, यूपीएससी (UPSC) तक सारे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबें उपलब्ध हैं. जिले के ग्रामीण इलाकों से युवा यहां अध्ययन करने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) द्वारा डीएमएफ राशि से बनी इस लाइब्रेरी में डिजिटल लाइब्रेरी (Digital library) की भी सुविधाएं हैं. यहां दर्जनो कंप्यूटर वाईफाई से जुड़े हुए हैं, जहां युवाओं को अपनी सुविधा के हिसाब से अध्ययन करने का मौका मिल रहा है. रोजाना दर्जनो युवा यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आ रहे है.
डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा
इस लाइब्रेरी में सदस्यता शुल्क मात्र 13 सौ से 15 सौ रुपए सलाना रखी गयी है. शांत माहौल में बनी यह लाइब्रेरी युवाओं को ज्यादा आकर्षित कर रही है. इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा उपन्यास, मैगजीन, न्यूज पेपर और धार्मिक पुस्तकें भी उपलब्ध है. यहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक युवा वर्ग अध्ययन करने के लिए आते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं. यहां दर्जनो कंप्यूटर वाईफाई से जुड़े हुए हैं, जो युवाओ को ज्यादा पसंद आ रहा है.
आईआईटी और रेलवे में चयन
जिला ग्रन्थालय में अभी तक 144 सदस्यों ने मेम्बरशिप लिया है. यहां रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी सदस्य पढ़ाई करने आते हैं. अभी तक यहां सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर चुके है. 35-40 लोग रोजाना अध्ययन करने के लिए आते हैं. अभी तक अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में 1 विद्यार्थी का चयन आईआईटी खड़कपुर में प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में हुआ है. वहीं चार लोगों का चयन ग्रुप सी रेलवे में हुआ है. लाइब्रेरी में आने वाले युवाओं की संख्या और भी बढ़ेगी, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को इसका बहुत फायदा मिल रहा है.