छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक विवाहित ने खुदकुशी कर ली. इस मामले में पुलिस ने एक महीने बाद उसके पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने ही विवाहित को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. पुलिस ने आरोपी पति और ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला शिवरीनारायण थानाक्षेत्र का है.


दरअसल, ग्राम भंवतरा निवासी रामकृष्ण कश्यप (20 वर्ष) और अवरीद निवासी साधना कश्यप (19 वर्ष) की शादी दो साल पहले हुई थी. दोनों ने लव मैरिज किया था लेकिन शादी के बाद से ही रामकृष्ण अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. हर दिन पत्नी साधना के साथ मारपीट करता था. रामकृष्ण और उसके पिता (लड़की के ससुर) घर का कामकाज ठीक से नहीं करने का आरोप लगाकर तो कभी भागकर शादी कर लेने को लेकर हमेशा उसे ताने दिया करते थे. 


इस शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर साधना ने 30 जुलाई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने सीमेंट सीट में लगे लोहे के एंगल में गमछा फंसाया और फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि मृतिका घरेलू हिंसा का शिकार थी. इस पर शिवरीनारायण पुलिस ने मृतिका के पति और ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे.


इस दौरान 29 अगस्त को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि दोनों बाप बेटा घर पर है. तब पुलिस ने आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप और ससुर हरि राम कश्यप को कस्टडी में लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया गया.


इसे भी पढ़ें:


Surguja Murder Case: सरगुजा: डेढ़ महीने से लापता शख्स का कंकाल गुफा में मिला, चार लोगों ने हत्या कर छिपाया था शव


Sukma News: सुकमा में नक्सलियों की क्रूरता, अपरहण के बाद उप-सरपंच की हत्या की, शव सड़क पर फेंका