Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दहेज के लालची पति और सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, पीड़िता ने पुलिस थाना में शिकायत कर बताया था कि उसकी शादी 2019 में बलौदा थाना क्षेत्र के काठापाली डोंगरी में रहने वाले विश्वनाथ डहरिया (25 वर्ष) के साथ हुई थी. कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन थोड़े ही दिनों बाद उसके पति विश्वनाथ डहरिया, सास कमलेश बाई और ससुर श्रवण डहरिया उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगे जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और तंग आकर उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.


पीड़िता ने शिकायत में क्या कहा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि, उससे ससुराल वालों की तरफ से बाइक, फ्रिज और 5 लाख रुपए रकम का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इसके लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था और मांग पूरी नहीं होने पर उसे घर से भी बाहर निकाल दिया गया. उसने आगे बताया कि उसका पति जब उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करता था, तब लड़के के माता-पिता यानी उसके सास-ससुर उसका साथ देते थे. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बलौदा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498(ए) और 34 के तहत मामला दर्ज किया.


Chhattisgarh News: स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी में छत्तीसगढ़, बनेगा देशभर के ट्राइबल कल्चर का मंच


तीनों को भेजा गया जेल
मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के घर छापा मारकर पीड़िता के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछ्ताछ में आरोपियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात स्वीकार कर ली जिसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी गोपाल सतपति ने बताया कि शिकायत के बाद छापा मारकर उसके पति मारकर विश्वनाथ, सास कमलेश भाई और ससुर सरवण डहरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है.


पहले भी आ चुके हैं मामले
गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा में दहेज प्रताड़ना का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जो आपसी परामर्श से सुलझाए जा चुकें हैं. वहीं कुछ मामलों में दहेज प्रताड़ना की वजह से खुदकुशी के भी मामले सामने आए हैं. दहेज प्रताड़ना को लेकर बीच-बीच में पुलिस और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जानकारी भी दी जाती है. बावजूद इसके इस तरह की मामले समाज में लगातार सामने आ रहे हैं.


Jagdalpur News: जगदलपुर में MBBS एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार