Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक ऐसा मामला आया है जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि इस दुनिया में ईमानदारी आज भी बची है. दरअसल यहां दो युवतियों को सड़क पर पैसों से भरा एक थैला मिला. थैले में थोड़े पैसे नहीं बल्कि कुल 2.24 लाख रुपयों से भरा हुआ था. दोनों युवतियों की ईमानदारी ऐसी कि उन्होंने उसे मालिक को लौटाने का फैसला किया. इसके बाद पुलिस को बताया कि रुपयों से भरा थैला उन्हें मिला है. थैले के मालिक ने दोनों युवतियों की ईमानदारी से प्रभावित होकर उन्हें 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी.
कैसे गिरा रुपयों से भरा थैला
दरअसल, 18 फरवरी को चांपा थानाक्षेत्र के पासीद निवासी किसान जीवन लाल राठौर धान बेचने के बाद मिली रकम को केसीसी लोन का राशि 2,24,500 रुपये जमा करने अपने घर पासीद से अपने थैले में रखकर यूनियन बैंक चांपा जा रहा था. इसी बीच रेलवे ओवर ब्रिज क्रॉस कर रहा था कि ओवर ब्रिज के पास थैला समेत नगदी रकम गिर गया. इसकी सूचना किसान जीवन लाल राठौर ने तत्काल चांपा थाने में दी. सूचना पर चांपा पुलिस द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे जवाहरपारा आसपास के लोगों से पता किया जा रहा था.
किसान नें दोनों को 10-10 हजार दिया
इसी दौरान सैफाली कर्ष, सुलोचना महंत नाम की दो युवतियों ने स्वयं पुलिस के समक्ष आकर बताया कि उन्हें पैसे से भरा थैला मिला है. जिसे थाना लाकर उनके द्वारा पैसा किसान जीवन लाल राठौर को सुपुर्द किया गया. युवतियों के इस मानवीय दृष्टिकोण से खुश होकर किसान जीवन लाल राठौर ने दोनों युवतियों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी.
एसपी ने भी इनाम दिया
जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार नेक कार्य करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. इस प्रकार चांपा पुलिस की सक्रियता से किसान जीवन लाल राठौर की मेहनत का गुम पैसा उन्हें प्राप्त हुआ. इस कार्य में उप निरीक्षक नागेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, आरक्षक ईश्वरी राठौर, आरक्षक रोहित कहरा, महिला आरक्षक सविता पटेल का सराहनीय योगदान रहा.
ये भी पढ़ें: