Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा में कलेक्टर ने तहसीलदारों का किया तबादला, 13 अधिकारियों के प्रभार बदले, जानें वजह
Janjgir Champa Collector: कलेक्टर आकाश छिकारा ने अचानक रात को सभी अधिकारियों की बैठक ली और बैठक के तत्काल बाद तबादला कर दिया, जिसमें 13 अधिकारियों के प्रभार बदले गए.
Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव और एग्रीटेक कृषि मेला के मुख्य मंच पर पहले दिन अव्यवस्था का आलम बना रहा, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के नायब और तहसीलदारों पर कार्रवाई की गई. मंच में अव्यवस्था से क्षुब्ध कलेक्टर आकाश छिकारा ने अचानक रात को सभी अधिकारियों की बैठक ली और बैठक के तत्काल बाद तबादला कर दिया, जिसमें 13 अधिकारियों के प्रभार बदले गए. राजकुमार मरावी को जांजगीर का प्रभार दिया गया है. जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के मध्य पूर्व में पदस्थापना आदेश में संशोधन करते हुए अधिकारियों को आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है.
इसमें राजकुमार मरावी तहसीलदार सारागांव को तहसील जांजगीर, प्रियंका बंजारा तहसीलदार पामगढ़ को तहसीलदार अकलतरा, पुलकित साहू तहसीलदार बम्हनीडीह को तहसीलदार चांपा, बजरंग लाल साहू तहसीलदार जांजगीर को तहसीलदार पामगढ़, कृष्ण कुमार जायसवाल तहसीलदार चांपा को तहसीलदार बम्हनीडीह, अमरनाथ श्याम तहसीलदार अकलतरा को तहसीलदार सारागांव, देवेन्द्र चौधरी अतिरिक्त तहसीलदार जांजगीर को जिला कार्यालय, पुष्पेन्द्र सिंह राज नायब तहसीलदार पामगढ़ को नायब तहसीलदार उप तहसील राहौद, विभोर यादव नायब तहसीलदार उप तहसील राहौद को नायब तहसीलदार चांपा, संजय बरेठ नायब तहसीलदार चांपा को जिला कार्यालय, ममता रात्रे नायब तहसीलदार बलौदा को जिला कार्यालय, भागीरथी कश्यप जिला कार्यालय को नायब तहसीलदार बलौदा, वर्षा अग्रवाल जिला कार्यालय को नायब तहसीलदार पामगढ़, अभिषेक सिंह यादव जिला कार्यालय को नायब तहसीलदार जांजगीर के पद पदस्थ किया गया है. संबंधित अधिकारियों को 11 फरवरी को नवीन पदस्थापना स्थान में अनिवार्य उपस्थिति देने कहा गया है.
उद्घाटन समारोह में मंच पर रहा जमावड़ा
महोत्सव के उद्घाटन समारोह को लेकर कलेक्टर की तरफ से विशेष प्रोटोकॉल बनाया गया था, जिसके निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को दिये गये थे, परंतु मुख्य अतिथि के स्वागत में मुख्य मंच पर बार-बार लोग चढ़ते रहे. जिससे वहां अव्यवस्था का आलम बन गया. सूत्रों की माने तो इस घटना से नाराज होकर कलेक्टर ने आनन-फानन में अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप पर मिटिंग कॉल किया और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल कर दिया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Murder: मेरी नहीं तो किसी की नहीं! ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट