Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा जिले में जलती चिता को बुझाकर शव बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दो दिन पहले दो समाज के बीच मुक्तिधाम में शव जलाने पर बखेड़ा खड़ा हो गया था. भारी बारिश की वजह से अंतिम संस्कार में बाधा आ रही थी. युवक के शव को मुक्तिधाम में जलाने का फैसला लिया गया. दूसरे समाज के लोगों को चिता जलाने की खबर हुई. उन्होंने विरोध में जलती चिता को पानी डालकर बुझा दिया और शव को भी खींच कर बाहर निकाल लिया.
शव जलाने पर दो पक्षों में विवाद
मामला जिले के बाराद्वार बस्ती का है. बीते बुधवार को 24 वर्षीय युवक की खुदकुशी के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. शाम को युवक का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया. लेकिन भारी बारिश की वजह से बाधा पैदा हो गई. इस बीच मुक्तिधाम में चिता को आग दी गई. जानकारी मिलने पर दूसरे समाज के लोगों ने हंगामा किया और जलती चिता को बुझा कर अधजली लाश आग से बाहर निकाल दिया. घटना से मृतक का समाज नाराज हो गया और पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गई.
सरपंच सही 9 लोगों की गिरफ्तारी
विरोध में मृतक पक्ष के लोगों ने बुधवार रात को ही शव लेकर बाराद्वार जैजैपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सूचना पाकर चांपा एसडीओपी, बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझाईश देकर युवक का अंतिम संस्कार करवाया. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Dantewada News: मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली, इन बड़ी वारदातों में था शामिल