Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में अब तक नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के माथे पर चिंता की लकीरें
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा में सरकारी कर्मचारियों को राशन की खरीदी से ज्यादा होम लोन अदायगी की चिंता सता रही है. नये वित्तीय वर्ष का पहला सप्ताह बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है.
![Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में अब तक नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के माथे पर चिंता की लकीरें Janjgir Champa government employees not get salary after first week of New Financial Year ANN Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में अब तक नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के माथे पर चिंता की लकीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/cc47b740fd9e99c39a361b8b33347f2e1712672786438211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janjgir–Champa: जांजगीर-चांपा में सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल का पहला सप्ताह गुजरने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. अमूमन नए वित्तीय वर्ष के पहले सप्ताह तक वेतन मिल जाता है. अप्रैल की 8 तारीख बीत जाने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं होने से सरकारी कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
राशन की खरीदारी और लोन की ईएमआई चुकाने की चिंता से सरकारी कर्मचारी हलकान हैं. एजुकेशन, वाहन और होम लोन की ईएमआई 1 से 10 तारीख के बीच चुकाना होता है. अप्रैल महीने में लोन लेने वाले कर्मचारी सबसे ज्यादा परेशान होते हैं.
सरकारी कर्मियों को नहीं हुआ वेतन का भुगतान
आमतौर पर लोन की रकम पहले सप्ताह तक संबंधित कर्मचारी के बैंक खाते से वसूली हो जाती है. लेकिन वेतन मिलने में देरी से समय पर लोन की रकम अदा नहीं हो पाती है. देरी का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है.
पूर्व में शासन स्तर से कर्मचारियों को वेतन समय पर भुगतान का निर्देश जारी किया जा चुका है. कोषालय अधिकारी की तरफ से भी सभी विभाग प्रमुखों को जल्द वेतन का बिल बनाकर भेजने को कहा गया है. आयकर की गणना के नाम से वेतन आहरण अधिकारी बिल भेजने में विलंब कर रहे हैं.
कैसे करें राशन खरीदारी और लोन की अदायगी
कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष में मिलने वाले वेतन के अनुसार आयकर का भुगतान करना होता है. आयकर की गणना में देरी कर्मचारियों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है. राज्य कर्मचारी संघ ने जिला कोषालय अधिकारी को मार्च 2024 का वेतन शीघ्र जारी करने के लिए मांग पत्र दिया. राज्य कर्मचारी के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने बताया कि जिला सचिव विक्रांत साहू, दीपक यादव, संदीप शर्मा, कामता यादव, संजय अग्रवाल सहित कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने जिला कोषालय अधिकारी रूपेश पाठक से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने मार्च 2024 का वेतन 8 अप्रैल तक नहीं मिल पाने के कारण कर्मचारियों-अधिकारियों को आ रही आर्थिक समस्याओं से अवगत कराया. जिला कोषालय अधिकारी रूपेश पाठक ने शीघ्र वेतन भुगतान के लिए कर्मचारी संगठन को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि वेतन बिल तुरंत क्लीयर किये जा रहे हैं. डीडीओ बिल बनाकर भेजें. वेतन देयक में कोई परेशानी नहीं है. तुरंत वेतन खाते में डाले जायेंगे.
छत्तीसगढ़ में देवी का 52 शक्तिपीठ, जहां गिरा था माता सति का दांत, जानिये प्रसिद्ध मंदिर की कथा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)