Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 2022 में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने की घोषणा की, और अच्छे अंक से पास होने वाले छात्रों को सरकारी हेलीकॉप्टर से सैर भी कराई. 


इसी तरह अब जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले के एक सरकारी हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने भी घोषणा की है. जो खुद के खर्च से होनहार बच्चों को हवाई यात्रा करा रहे हैं. अब तक वो दो छात्रों को हवाई यात्रा करा चुके हैं. आनेवाले बोर्ड परीक्षा परिणाम में उनके स्कूल के जितने भी छात्र 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाएंगे, उन सभी को वो हवाई यात्रा कराएंगे. प्रिंसिपल के इस कार्य को लेकर बच्चों के अभिभावक सहित आसपास के लोग काफी खुश हैं.


प्रिंसिपल करा रहे छात्रों को हवाई यात्रा


दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय हाई स्कूल मुड़पार के प्रिंसिपल अपने स्कूल की बोर्ड परीक्षा के होनहार छात्रों को खुद की जेब से हवाई यात्रा करा रहे हैं. अब तक वो स्कूल के दो छात्रों को हवाई यात्रा करा भी चुके हैं. इसके चलते छात्रों के रग-रग में पढ़ाई का जज्बा घर कर गया है और वो पूरे जोश के साथ पढ़ाई में जुट गए हैं. ताकि उनका रिजल्ट भी 90 फीसदी से ऊपर आ सके और वो हवाई जहाज की सैर कर सकें.


शासकीय हाई स्कूल मुड़पार के प्रिंसिपल सेवक राम राठौर ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने बीते शिक्षा सत्र में घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा में जो भी छात्र 90 फिसदी से अधिक अंक लाएगा उसे हवाई टिकट दिया जाएगा. उनकी इस घोषणा के बाद छात्रों ने जोरशोर से पढ़ाई शुरू कर दी है. प्रिंसिपल  कहते हैं कि आज भी ग्रामीण अंचल के छात्रों न तो हेलिकॉप्टर देखा और न ही हवाई जहाज. इसी कारण उन्होंने एक नया प्रयास शुरु किया है.


अभिभावकों ने भी की प्रशंसा


इधर, बच्चों के अभिभावकों ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव के जिन छात्रों ने कभी हेलिकॉप्टर भी नहीं देखा, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हवाई यात्रा करवाना निश्चित ही अच्छा तरीका है. प्रिंसिपल के द्वारा की गई इस घोषणा की शिक्षिका कौशिल्या सिन्हा, आकांक्षा अग्रहरी, प्रेमलता कुर्रे और चंद्र मोहन तिवारी ने भी प्रशंसा की है. प्रिंसिपल सेवक राम राठौर ने पिछले वर्ष 2 छात्रों आकाश साहू और अंजलि रत्नाकर को बिलासपुर से जबलपुर भेड़ाघाट की हवाई यात्रा कराई थी.


प्रिंसिपल ने अपने स्वयं के खर्चे  से दोनों को हवाई टिकट दिया था, जिससे दोनों छात्र बहुत उत्साहित और रोमांचित नजर आए थे.  इसके बाद इस स्कूल के बहुत से छात्र ऐसे हैं जो हवाई यात्रा करने के लिए अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं. प्रिंसिपल का कहना है कि ये मेरी ओर से एक छोटा सा प्रयास है.  इस प्रयास के बाद छात्रों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है. बीते वर्ष दो छात्र अपने अच्छे रिजल्ट की वजह से हवाई यात्रा करा चुके हैं. इस वर्ष और भी जो छात्र 90 फीसदी अंक के साथ परीक्षा पास करेंगे. उन्हें हवाई जहाज में उड़ने का मौका मिलेगा.


Chhattisgarh: रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब कहां बनेगा नया एयरपोर्ट? राज्य के चौथे एयरपोर्ट के लिए बजट में प्रावधान