Chhattisgarh: एक विवाह ऐसा भी! मंडप की जगह दूल्हा दुल्हन ने हॉस्पिटल में लिया साथ फेरे, जानें- वजह?
Janjgir Champa: बैजलपुर गांव की लक्ष्मी महंत और परसाडीह गांव के बंटी की शादी 20 अप्रैल को तय थी. इसको लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था. सभी रिश्तेदारों को निमंत्रण दिया गया था.
Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले से एक ऐसा वीडियो आया है, जो राज्य में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक विवाह विवाह ऐसा हुआ है जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. लोग इस शादी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल जांजगीर चांपा जिले के एक नर्सिंग होम में तब लोग हैरान हो गए जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए ससुराल जाने की जगह हॉस्पिटल पहुंचा.
ये मामला 20 अप्रैल का है जब शादी का मुहूर्त था. लेकिन दुल्हन हॉस्पिटल में एडमिट थी. अस्पतल के जिस वार्ड में मरीजों का इलाज होता है, वहीं दुल्हन का इलाज चल रहा था. वहीं पर दुल्हन को तैयार किया गया और दूल्हा बरात लेकर हॉस्पिटल पहुंचा. दोनों परिवारों के साथ मरीजों और डॉक्टरों की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी की गईं और विवाह कराया गया.
शादी के 5 दिन पहले दुल्हन की तबीयत खराब
इस अनोखी शादी को लेकर परिजनों ने बताया कि बैजलपुर गांव की लक्ष्मी महंत और परसाडीह गांव के बंटी की शादी 20 अप्रैल को तय थी. इसको लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था. सभी रिश्तेदारों को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी के पेट में दर्द हुआ. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जब अस्पताल में चेकअप किया गया तो पता चला की लक्ष्मी की बड़ी आंत में छेंद है. इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि जल्द से जल्द इलाज नहीं हुआ तो परेशानी घातक हो सकती है. इसलिए दुलहन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
हॉस्पिटल में दुल्हा दुल्हन ने लिया सात फेरे
इसके आगे परिजनों ने बताया कि तय मुहूर्त में ही शादी करने का फैसला किया गया. क्योंकि सभी रिश्तेदारों को शादी के लिए निमंत्रण दे दिया गया था. इसके बाद रिश्तेदार धीरे धीरे घर पहुंचने लगे थे. लेकिन दुल्हन की तबीयत खराब हुई तो शादी के 5 दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया और दुल्हन का ऑपरेशन हुआ है. वहीं इस मामले में हॉस्पिटल की तरफ बताया गया है कि परिजनों ने कहा इसलिए अस्पताल में शादी कराई गई इस दौरान अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था . सभी ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया है.