Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 10वीं ओपन स्कूल की परीक्षा में एक 'मुन्नाभाई' पकड़ा गया है. जो छोटे भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. इस राज से पर्दा मास्क की वजह से उठा. ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को शक हुआ तो उन्होंने लड़के की जांच की तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. जिसके बाद केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है.
आरोपी को थाने ले गई पुलिस
जांजगीर क्षेत्र के बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 2 में मंगलवार को 10वीं ओपन स्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी चेकिंग के लिए पहुंचे तो एक छात्र पर उन्हे संदेह हुआ. इस पर उन्होंने छात्र से उसका प्रवेश पत्र मांगा और चेक किया तो पता चला की परीक्षा देने वाला कोई और है. पकड़े गए छात्र से पूछताछ पर पता चला कि सारागांव निवासी शंकर दास मानिकपुरी की जगह उसका बड़ा भाई काशीदास मानिकपुरी (29 वर्ष) परीक्षा लिख रहा है. प्रबंधन ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई.
Raipur: रायपुर में नगर निगम की चेतावनी- पानी चोरी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR
आरोपी ने कही ये बात
पुलिस पूछताछ में आरोपी काशीदास मानिकपुरी ने स्वीकार किया कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. उसने कहा कि भाई की तबियत खराब है. साल बर्बाद ना हो जाए इसलिए वह खुद उसकी जगह परीक्षा देने आया था.
केंद्राध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी ने बताया कि पूरे परीक्षा केंद्र में केवल एक ही परीक्षार्थी मास्क पहनकर आया था. उसकी हरकतों को देखकर पर्यवेक्षकों को भी शक हुआ तो उन्होंने जानकारी दी. इसपर उसका मास्क उतरवाकर प्रवेश पत्र चेक किया. इससे साफ हो गया कि वजह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है.
ये भी पढ़ें-