Chhattisgarh Lightning Strike: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में आकाशीय बिजली कहर बनकर आई है. यहां पर जिले के अलग-अलग स्थानों में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे का खेत में काम कर रहा एक परिवार भी शिकार हुआ है, जिसमें से मौके पर एक की मौत हो गई दो झुलसे गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत और 3 झुलसे हुए हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इससे पहले 29 जुलाई शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं की मौत हो गयी थी. इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए थे. इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मृतक सरायपाली विकासखंड के घाटकछार गांव में धान के खेत में काम कर रहे थे. यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, इस हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहरमती के रूप में की गई. वहीं छह अन्य महिलाएं झुलस गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों और 23 भेड़ों की मौत हुई है. जिले के पांच गांवों में हुई इन घटनाओं में चार लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कियारी गांव में, श्याम कुमारी (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जब वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी, जो घायल हो गई थी और उसे इलाज के लिए बिलासपुर स्थानांतरित कर दिया गया था. इसी तरह की घटना में उसी गांव के अनिल यादव (30) की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. 


इसके अलावा अकालतारा क्षेत्र के मधुवा गांव निवासी महेश डोंगरे (56) की बारिश के बीच खेत में काम करने के दौरान आसमान से बोल्ट लगने से मौत हो गई. वहीं चोरभट्टी गांव में 50 वर्षीय दिलीप यादव अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे, उस समय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की घटना में विजय राठौर की मौत चंपा इलाके के सिवनी गांव में हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें चंपा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनकी गंभीर स्थिति के कारण जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.


Banswara crime: विद्युत निगम कर्मी के सरकारी आवास से नकली नोटों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार


हाल ही में खेत में काम करने वाली 5 महिलाओं की हुई थी मौत


इससे पहले 29 जुलाई शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं की मौत हो गयी थी. इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए थे. इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मृतक सरायपाली विकासखंड के घाटकछार गांव में धान के खेत में काम कर रहे थे. यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, इस हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहरमती के रूप में की गई. वहीं छह अन्य महिलाएं झुलस गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक वाहन मालिकों को राहत, जुर्माना राशि जमा करने पर मिलेगी छूट