Janjgir-Champa Crime: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है. दरअसल एक युवक अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया हुआ था. इसी दौरान भीड़ में किसी अज्ञात शख्स ने चाकू निकाला और उसपर वार कर दिया. चाकू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला है. आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है.


खरौद गांव का निवासी था मृतक


जानकारी के मुताबिक खरौद गांव के रहने वाले 25 वर्षीय राज देवांगन रविवार की शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेला में घूमने गया था. सभी दोस्त मिलकर मेले का आनंद ले रहे थे. मेले में काफी भीड़-भाड़ थी. इसी बीच शाम के करीब 7:00 से 7:30 बजे के बीच किसी अज्ञात शख्स ने चाकू निकाला और राज देवांगन के शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे राज वहीं घायल होकर गिर गया. 


बिलासपुर जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम


जब राज के साथ यह घटना हुई तो उस वक्त उसके दोस्त इधर-उधर घूम रहे थे. मेले में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि किसी को यह पता ही नहीं चला की हमला किसने किया और कहां भाग निकला. चाकू लगने से राज बुरी तरह घायल हो गया. वहीं मेले के अंदर इस तरह की वारदात होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके तुरंत बाद घायल को शिवरीनारायण के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने बिलासपुर रेफर कर दिया. लेकिन बिलासपुर जाने के दौरान ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर के कई हिस्सों से काफी ज्यादा खून बह चुका था. जिसके चलते उसकी जान चली गई.


अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज


घटना की जानकारी शिवरीनारायण पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण मेला का आयोजन किया गया है. जिसका समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा.


जांजगीर-चांपा एसपी ने मामले पर क्या कहा?


इस संबंध में जांजगीर चांपा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया की कल शिवरीनारायण मेले में करीब 50 हजार से ऊपर भीड़ थी. उसमें भीड़ से ही किसी व्यक्ति ने युवक को चाकू द्वारा पैर में मारा. घायल को तुरंत शिवरीनारायण हॉस्पिटल ले जाया गया फिर वहां से बिलासपुर रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. चाकूबाजी एक बड़ी समस्या है. लगातार वहां चेकिंग कराई जा रही है. वहां काफी सारे गेट हैं. सभी एंट्री पॉइंट्स पर चेकिंग की जा रही है. संभवतः युवक के गांव के ही किसी ने उसपर हमला किया होगा. अब तक परिवार ने किसी पर शक नहीं किया है. मरने वाला युवक भी शराब के नशे में था. उसका अल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव आया है. हो सकता है आपसी रंजिश में या गुस्से में किसी ने कुछ किया होगा. उसकी भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


भूपेश बघेल का निशाना, कहा- 'यूपी में बीजेपी ने कोई विकास किया ही नहीं'