Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों वैक्सिनेशन को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है. सभी जिलों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की खातिर स्वास्थ्य कर्मी हर घर दस्तक के तहत वैक्सीन लगा रहे हैं. वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए लोगों की बहानेबाजी भी सामने आ रही है. लेकिन जांजगीर-चांपा जिले में एक शख्स वैक्सीन के डर से नाचने-गाने लगा. ड्रामेबाज शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


वैक्सीन के नाम से शख्स गाने लगा फिल्मी गाना


दरअसल हाल ही में वैक्सीन लगाने के लिए ग्राम सचिव ने परिजनों की सहमति से एक शख्स को गोद में उठाकर वैक्सिनेशन सेंटर तक लाया. वैक्सीनेशन सेंटर पर आया शख्स वैक्सीन लगवाने से पहले जमकर ड्रामेबाजी की. हिंदी फिल्मों का गाना गाया, कुर्सी से बीच-बीच में उठ गया. उसके गाने और ड्रामे पर वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी हंसी का माहौल बन गया. हिंदी फिल्म का गाना 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां[ पर बच्चों की तरह मचलते ड्रामे करता रहा.


ड्रामेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शख्स को वैक्सीन लगाया गया. अपको बता दें कि वीडियो माल खरौदा क्षेत्र के प्रखंड ग्राम पंचायत का है. ग्राम पंचायत में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा रहा है. वैक्सीन की बारी आने पर ड्रामेबाज ने घर में बीमार होने का बहाना बना कर सो गया. परिजनों की समझाइश पर भी नहीं माना. आखिरकार ग्राम सचिव शख्स को गोद में उठाकर वैक्सीन सेंटर ले गया. ड्रामेबाजी का वीडियो एक स्वास्थ्य कर्मी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. 


Parliament Winter Session हुआ समाप्त: नहीं पेश हो सका प्राइवेट Cryptocurrencies को बैन करने वाला बिल


Jammu-Kashmir: कुछ मिनटों के भीतर दो जगहों पर आतंकी हमला, ASI समेत दो की गई जान