Janjgir-Champa News: खदान में काम करने आए बिहार के दो युवक नाले में बहे, नहाते समय हुआ हादसा; दो साथी भी बचाने कूदे लेकिन...
मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगझर में लोकेश चन्द्रा की गिट्टी खदान है. वहां पर ठेकेदारी में बिहार के 4 युवक मो. मेहताब आलम, तबरेज आलम, राजकुमार, सराफल खान काम करते हैं.
![Janjgir-Champa News: खदान में काम करने आए बिहार के दो युवक नाले में बहे, नहाते समय हुआ हादसा; दो साथी भी बचाने कूदे लेकिन... Janjgir-Champa News Two youths from Bihar washed away in the drain ann Janjgir-Champa News: खदान में काम करने आए बिहार के दो युवक नाले में बहे, नहाते समय हुआ हादसा; दो साथी भी बचाने कूदे लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/65ef4a04d62a7337ac387f118bde781d1693984868339369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janjgir-Champa News: बिहार से नगझर के गिट्टी खदान में काम करने आये दो युवक कनईडीह-नगझर के बीच बगान नाला में नहाने के लिए उतरे और बह गये. साथ के दो और युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की लेकिन पता नहीं चल पाया. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पानी में बहे दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है. जांजगीर से डिजास्टर टीम को बुलाया गया है जिसने रेस्क्यू भी शुरू किया लेकिन मगंलवार को अंधेरा व रात हो जाने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया.
इस संबंध में मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगझर में लोकेश चन्द्रा की गिट्टी खदान है. वहां पर ठेकेदारी में बिहार के 4 युवक मो. मेहताब आलम, तबरेज आलम, राजकुमार, सराफल खान काम करते हैं. 5 सितंबर को दोपहर के समय चारो दोस्त ट्रैक्टर चक्के का ट्यूब लेकर नहाने के लिए बगान नाला गये थे. मो. मेहताब आलम खान ट्यूब लेकर नहा रहा था. अचानक वह डूबने लगा जिसे देखकर बचाने के लिए उसके दोस्त तबरेज आलम भी नाले में कूद गया लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा.
4 बचाए गए, 2 अब भी लापता
उक्त घटना को देखते ही उनके दो अन्य साथी राजकुमार चौधरी पिता मराधू चौधरी एवं सराफल खान पिता सईद अंसारी बचाने के लिए नाले में गये तो वहां से दोनो युवक बह गये थे. इसकी सूचना तत्काल वहां के लोगो को दी, जिससे मौके पर भीड़ लग गई. इसकी जानकारी मालखरौदा पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू करने के लिए जांजगीर के बाढ़ आपदा टीम को भी बुलाया गया. इससे पहले डायल 112 को सूचना दी कि ये 6 लोग थे जिसमे 4 बाहर निकल आये. परंतु मो. मेहताब आलम व तबरेज आलम लापता है. पानी का तेज बहाव, पथरीला चट्टान के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी. शाम होने के बाद रेस्क्यू रोक देना पड़ा.
पत्थर के नीचे फंसे होने की आशंका
बता दें कि, जहां पर घटना हुई है वहां पर स्टाप डेम बनाया गया है. पानी का बहाव भी ज्यादा है जिससे बहने या फिर पत्थर पर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, लापता युवकों की पतासाजी की जा रही है. थाना मालखरौदा में पदस्थ एएसआई आरएस राठौर ने बताया कि रात 8 बजे के बाद एसडीआरएफ एवं जिला बाढ़ आपदा की टीम ने रेस्क्यू स्थगित कर दी थी. बुधवार सुबह से रेस्क्यू किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)