Janjgir-Champa: सरकारी जमीन को निजी बता चला रहे थे दुकान, नोटिस जारी, कार्रवाई की चेतावनी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में सरकारी जमीन पर कई दिनों से दुकानें चल रही थीं. विभाग के नजर में मामले सामने आने पर ऐसे 14 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.
Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जा (Encroachment) के मामले में राजस्व विभाग (Revenue Department) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के बाद 14 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. हसौद के अंतिम छोर में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे लोगों को राजस्व विभाग ने नोटिस थमाया है और एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
धमनी चौक हसौद पंचायत की सरकारी जमीन है जिसे धमनी गांव के लोगों ने निजी बताकर अतिक्रमण किया है और डभरा-हसौद मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अवैध दुकान संचालित कर रहे हैं. हसौद की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण का मामला सामने आने के तुरंत बाद हसौद तहसीलदार सक्रिय हुए. राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर जांच कराई. जांच में धमनी चौक की जमीन सरकारी पाई गई. जहां दर्जन भर से ज्यादा लोग अतिक्रमण कर अवैध दुकान संचालित कर रहे हैं.
14 लोगों ने सरकारी जमीन हथियाई
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हसौद तहसील के हल्का नं. 12 की सरकारी भूमि खसरा 885/1 व 887 रकबा क्रमशः 14.781 व 5.949 के कुछ हिस्सों में धमनी गांव के लगभग 14 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध दुकान (ठेला) लगाया गया है. यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लगभग 4,112 वर्ग फीट शासकीय भूमि को हथियाया है और अवैध दुकानों का संचालन कर रहे हैं.
अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई
हसौद तहसीलदार ने इन सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कब्जा किए गए भूमि से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है. निर्धारित समय में दस्तावेज पेश न करने और अनुपस्थित रहने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया है. तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल ने कहा कि धमनी के लोग जिसे अपना निजी जमीन बता रहे हैं. मौका जांच में वह जमीन सरकारी भूमि होना पाया गया है जिसके कारण अब सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, दस्तावेज पेश करने कहा गया है. जवाब के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Durg News: रात में अचानक पहुंची पुलिस फोर्स, बार संचालकों में मच गया हड़कंप, 100 से ज्यादा कर्मियों ने डाली रेड