Mulmula police station: जांजगीर-चांपा के मुलमुला थाने में पदस्थ दो आरक्षकों के निलंबन के बाद एसपी ने बड़ी कारवाई की है. दोनों निलंबित आरक्षक को पद से हटाने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और दुर्गेश खूंटे पर शराब के नशे में साथी पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानकर गाली-गलौज करने का आरोप था. इस मामले पर एसपी ने थाना प्रभारी और मुलमुला स्टाफ से पूछताछ की. इसके बाद दोनों आरक्षकों को विभाग के लिए खतरा बताते हुए पद से अलग कर दिया गया है.


दोनों आरक्षक 28 फरवरी को हुए थे निलंबित 


मुलमुला थाना में पदस्थ आरक्षक दुर्गश खूंटे और धर्मेंद्र बंजारे पर थाना के अंदर पुलिस स्टाफ से उदंड आचरण करने की शिकायत पर एसपी ने दोनों आरक्षकों को 28 फरवरी को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया था. इसके बाद थाना प्रभारी के साथ थाना स्टाफ से पूछताछ की गई. जिसमें थाना प्रभारी ने दोनों आरक्षकों के विषय में वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है. जिसमें दोनों आरक्षकों की उद्दंडता साफ नजर आ रही है. थाना स्टाफ ने बताया कि दोनों आरक्षक शराब के नशे में रहना और छोटी-छोटी बातों पर आवेश में आकर विवाद करते थे.


Chhattisgarh: घर में काम करने वाली नाबालिग से खाद्य निरीक्षक करता था छेड़छाड़, ड्राइवर भी बनाता था दबाव, दोनों गिरफ्तार


जांच में हुआ ये खुलासा


जांजगीर-चांपा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मामले की जांच में पाया कि दोनों आरक्षकों का असामाजिक तत्वों से लगातार मेलजोल और बातचीत होता है. कभी उनके संपर्क के अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसने की कोशिश करती तो उनको ये दोनों अलर्ट भी कर देते थे. एसपी ने दोनों आरक्षकों का मोबाइल, कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस किया. जिसमें सारी बातों का खुलासा हुआ. दोनों आरक्षकों के इस कार्य को पुलिस के कार्रवाई के लिए घातक माना गया है. इसलिए दोनों पर कार्रवाई हुई है.


पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जांच में दोनों आरक्षक निरंतर शराबखोरी के आदि और झगड़ालू प्रवृति के पाए गए. पुलिसकर्मी अक्सर ड्यूटी में हथियार रखते हैं. लिहाजा पुलिसकर्मियों के उग्र रवैये के चलते अपने साथ ही अन्य को भी क्षति पहुंचाए जाने की आशंका थी. लिहाजा विभागीय जांच में कदाचरण और अनुशासनहीनता प्रमाणित होने पर दोनों आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे 992 और आरक्षक दुर्गेश खूंटे 672 को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बर्खास्त कर दिया हैं.


ये भी पढ़ें-


Durg Accident: दुर्ग में दो जगहों पर भयंकर सड़क हादसा, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत