Janjgir-Champa News: आधा दर्जन गांव में बकरे चोरी की शिकायत, ग्रामीणों ने उठाया ये कदम
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. नवागढ़ थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव में बकरे की चोरी का मामला दर्ज हुआ है.
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. नवागढ़ थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव में बकरे की चोरी का मामला दर्ज हुआ है. ग्रामीणों ने अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों का दावा है िक करीब ढाई लाख रुपए के बकरों की चोरी हुई है. दरअसल नवागढ़ थाना क्षेत्र के कर्रा, हरदी, आमानारा गांव में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बकरों की चोरी होती है.
ग्रामीण रमेश कश्यप ने बताया कि 12 दिसंबर की रात लाइट बंद होने के बाद दो चार पहिया वाहन में अज्ञात चोर आस पास गांव में बकरे चोरी कर ले गए हैं. दावा है कि पिछले एक साल से इसी तरह बकरे की चोरी होती रही है. चोरी की शिकायत पहले भी की गई लेकिन अबतक कोई कारवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने दिन में चोरों की तरफ से बकरे खरीदने के बहाने रेकी करने का संदेह जताया है. मोलभाव करके के बाद बिना खरीदी चले जाते हैं और रात के अंधेरे में बकरे की चोरी हो जाती है.
नवागढ़ थाना में बकरे चोरी की हुई शिकयत
कई ग्रामीणों की आजीविका बकरों से जुड़ी है. खेती किसानी नहीं होने के चलाते बकरे का धंधा करते हैं. अब बकरे की चोरी होने से ग्रामीण परेशान हैं. बकरों की निगरानी के लिए ग्रामीण रात में जागने को मजबूर हैं. नवागढ़ थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि कर्रा गांव निवासी रमेश कश्यप ने बकरे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात चोर पर धारा 289 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों के शक पर जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इन क्षेत्रों में बकरे चोरी की शिकयत हुई थी.
Kangana Ranaut: मुंबई की अदालत से कंगना रनौत को झटका, जावेद अख्तर के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला