Janjgir Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया है कि उसका पति शराब का आदि था और आए दिन नशे में मारपीट करता था.
घटना के दिन उसके पति ने उसे चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ाया तब उसने गुस्से में आकर बेटे के साथ मिलकर अपने पति पर टांगी (कुल्हाड़ी), हसिया और बैट से हमला कर दिया. हमले के बाद पति बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उसके नाबालिग पुत्र को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा है.
घटना से पहले बड़े भाई ने समझाया था
दरअसल, घटना चांपा थानाक्षेत्र की है. यहां के निवासी विजय सूर्यवंशी 25 जुलाई की दोपहर करीब ढाई बजे घर में लड़ाई झगड़ा कर रहा था. तब उसका बड़ा भाई छोटेलाल सूर्यवंशी आवाज सुनकर घर में पहुंचा, जिसके बाद विजय सूर्यवंशी नशे की हालत में अपने बेटे के साथ गाली गलौज कर रहा था.
इस पर छोटेलाल ने अपने भाई को समझाया और ऑटो चलाने चला गया. उसी दिन करीब शाम 6 बजे जब वह ऑटो चलाकर लौटा तो देखा कि उसके भाई विजय के घर के सामने भीड़ लगी हुई है. घर के बाहर डायल 112 की गाड़ी खड़ी है, जिसमें उसका भाई विजय सूर्यवंशी गंभीर हालत में बैठा है, खून बह रहा है और बेहोश हुआ पड़ा है.
Surajpur News: सूरजपुर NH43 पर जानवरों का डेरा, मवेशियों के कारण बढ़ रहा एक्सीडेंट का खतरा
भाई ने भाभी-भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दी
छोटेलाल सूर्यवंशी ने इस घटना के संबंध में बताया कि एक पर्ची को लेकर विवाद में गुस्से में आकर लोहे को बेड़ी से विजय से मारपीट की गई. जिससे विजय घायल हो गए. इसके बाद तत्काल विजय सूर्यवंशी, पत्नी फोटो बाई और नाबालिग पुत्र को डायल 112 के वाहन से बीडीएम अस्पताल, चांपा लेकर गए. यहां इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के बड़े भाई छोटेलाल सूर्यवंशी ने चांपा थाने को जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
पूछताछ के बाद हिरासत में लिया
प्रकरण की जांच के दौरान मृतक विजय सूर्यवंशी की आरोपी पत्नी फोटो बाई को हिरासत में लिया गया. जिसमें उसने पूछताछ में बताया कि पति द्वारा आए दिन शराब पीकर मारपीट किया जाता था. वहीं घटना के दिन चाकू लेकर मारने के लिए भी दौड़ाया गया था. इसलिए आक्रोशित होकर धारदार हथिया टंगिया, हसिया और बैट से मारकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं नाबालिग बेटे को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा दिया गया है.
7 महीने के अंदर 29 से ज्यादा मर्डर
जांजगीर में हत्या के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 7 महीने में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 29 लोगों की हत्या हुई है. जिले में चोरी, अपहरण, लूट जैसी घटनाओं के बीच अब मामूली विवादों पर हत्या जैसी घटनाएं होने लगी है. सबसे ज्यादा हत्याएं मई, जून के महीने में हुई हैं. जुलाई के 25 दिनों के भीतर ही 5 हत्याएं हो चुकी हैं.
जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं में हत्या, रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का कारण समाज शास्त्री अब विघटित होते परिवार और वर्तमान परिवेश में बढ़ रही नशाखोरी को भी मान रहे हैं.
एक कारण यह भी
समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ केपी कुर्रे का कहना है कि पहले संयुक्त परिवार के साथ सामाजिक परिवेश होता है, जिसके कारण अधिकांश विवाद घर और समाज के बड़े बुजुर्ग ही समझा बुझाकर मामला शांत करा देते थे. लेकिन लगातार बदलते परिवेश के साथ संयुक्त परिवार का विघटन हो रहा है.
जिसके कारण संबंधों में दरारें आ रही है. लोग एक दूसरे के घर जाना पसंद भी नहीं करते, जिसके कारण उन्हें कोई समझाने वाला भी नहीं है. लोग छोटी-छोटी बातों में भी आवेश में आकर ही बड़े अपराधों को भी करने से नहीं झिझकते. बदलते परिवेश में नशाखोरी भी बड़ी वजह बन रही है.
Durg News: दुर्ग की कंचन को लोग कहते हैं वैक्सीन दीदी, अब सरकार ने बनाया समाज कल्याण बोर्ड का सदस्य