Eye Flu: जांजगीरी-चाम्पा के अस्पतालों में लग रही मरीजों की कतारें, ओपीडी में तीन गुना बढ़ी आई-फ्लू मरीजों की संख्या
Chhattisgarh Eye Flu Case: बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ में एकबार फिर आई फ्लू के मामले में तेजी देखने को मिल रही है. डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में नमी के कारण यह बीमारी फैलती है.
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा (Janjgir-Champa) जिले में हर दिन आई फ्लू (Eye Flu) के 40 से 50 मरीज जिला अस्पताल में आ रहे हैं. जिला मुख्यालय जांजगीर सहित आसपास के गांवों में आंख दर्द होने, आंख से लगातार पानी बहने, आंख लाल होने की शिकायत लेकर पांच से छः बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. जिनसे इसके संक्रमण का खतरा पनप रहा है. छोटे बच्चों को दिक्कत ज्यादा है. हर उम्र के लोगों में तेजी से आई फ्लू का संक्रमण फैल रहा है.
अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइन लग रही है. अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है. आई फ्लू के संक्रमण को लेकर जिला अस्पताल सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई नजर आईं. आई फ्लू के संक्रमण से संक्रमित छोटे मासूम बच्चे और हर उम्र के मरीजों की भीड़ अस्पताल में देखने को मिल रही है.
छोटे बच्चे स्कूलों में एक साथ रहते हैं. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में अधिकतर आई फ्लू का संक्रमण पाया गया है. बढ़ते आई फ्लू के मामलों को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मौसम में नमी के कारण आंखों में संक्रमण फैलता है. उन्होंने बताया कि आम दिनों की तुलना में अब ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
एडिनो वायरस के कारण आंखें होती हैं लाल
आई फ्लू के संक्रमण में एडिनो वायरस के कारण आंखें लाल हो जाती हैं. साथ ही आंखों में सूजन, आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलता है. आंखों में जलन और खुजली महसूस होना. रोशनी के प्रति संवेदनशीलता और नींद लेकर उठने पर पलकों पर पपड़ी जमने सहित कई परेशानियां देखने को मिलती है. संक्रमित बच्चों को डॉक्टर स्कूल और भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं.
डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का करें सेवन
बताया गया कि कोई भी मरीज इस संक्रमण से संक्रमित हैं. वह खुद अपनी मर्जी से बाजार से दवाई ना लें. डॉक्टर को चेक करवाने के बाद ही दवाई का उपयोग करें. आई फ्लू के संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति अपने आप को दूसरों से दूर रखें. साथ ही आंखों पर चश्मा लगाकर रखें. किसी भी तरह के भीड़भाड़ के क्षेत्र में नहीं जाए. बार-बार आंखों को धोएं.
इन उपायों पर करें अमल
सामान्य तौर पर घर के किसी सदस्य को आई फ्लू होने पर उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे टावल और अन्य कपड़ों का दूसरे सदस्य उपयोग करने से बचें, क्योंकि यही फ्लू के फैलने का सबसे बड़ा कारण है. डाक्टरों ने आई फ्लू की चपेट में आए लोगों को दो से तीन दिन घर पर आराम करने की सलाह दी है ताकि उनकी वजह से यह बीमारी अन्य लोगों में ना फैल सके.
ये भी पढ़ें- Eye Flu News: स्कूली बच्चों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट