Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह की खिड़की तोड़कर फरार हुए पांच अपचारी बालकों में से चार को पकड़ लिया गया है. एक बालक अभी भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद महिला एवं बाल विकास के डीपीओ का कहना है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषियों को नोटिस दिया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सभी बालकों की काउंसलिंग की जाएगी.


मंगलवार की रात खिड़की तोड़ भागे थे अपचारी
दरअसल, मंगलवार की रात जशपुर जिला मुख्यालय में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 5 अपचारी बालक खिड़की तोड़कर भाग गए थे. इस घटना के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया था. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी गई. फरार सभी बालक कुनकुरी और पत्थलगांव क्षेत्र के रहने वाले थे. भागने के बाद इन बच्चों ने दुलदुला में रात बिताई और आज सुबह बच्चे जैसे ही कुनकुरी अपने घर पहुंचे. इसी दौरान पहले से मुस्तैद पुलिस और प्रशासन की टीम ने बालकों को पकड़ लिया.


 Jashpur News: जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, खिड़की तोड़कर भागे पांच नाबालिग बच्चे


चार बालकों को पकड़ा गया
महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ अरुण पाण्डेय ने बताया कि जशपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से 21 जून की रात को पांच अपचारी बालक भागे थे. इसके बाद प्लानिंग के तहत आज सुबह 4 बालकों को पकड़ा गया है. एक बच्चे की तलाश जारी है. इसके अलावा रात में जो ड्यूटीरत नगर सैनिक और गोस फादर को पत्र जारी किया गया है. काउंसलिंग पर जोर दिया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से रोका जा सके.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में साल भर से चल रहा आंदोलन, अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं सैकड़ों ग्रामीण