Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर ने बॉक्साइट खनन को लेकर जनसुनवाई की तारीख तय कर दी है. हालांकि, इस बार सुनवाई चर्चित कुदरगढ़ी स्टील प्लांट को लेकर नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को लेकर है. जो बगीचा ब्लॉक के ग्राम पकरीटोला ग्राम पंचायत सरधापाठ में उत्खनन के लिए प्रस्तावित है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने भी सूचना जारी कर दी है, लेकिन सुनवाई की तिथि की घोषणा होते ही अब विरोध और सियासत दोनों ही गर्म हो गई है.


बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहेंगे उपस्थित
इस बार विरोध का बिगुल स्व. दिलीप सिंह जूदेव के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा समाज के अगुवा खुड़िया दीवान प्रदीप नारायण सिंह ने फूंका है. इस विरोध में कहा गया है कि जहां सुनवाई होगी वहीं सभी जनजातीय समाज को लेकर महापंचायत होगी. इस महापंचायत में बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहेंगे. जिसको लेकर कल दीवान प्रदीप नारायण की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति किया गया है. जिसमे प्रदेश सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि, भूपेश सरकार द्वारा जशपुर जिले के सरधापाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन का आदेश देकर जनजातीय समाज को निर्वासित करने का जो घिनौना षडयंत्र रचा गया है. उसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा. इसके विरोध में 22 सितंबर को सरधापाठ में महापंचायत होगा. जिसमें पूरा जनजातीय समाज मिलकर इस षडयंत्र का पर्दाफाश करेगा.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लाल रोहित झा के नेतृत्व में पर्वतारोहियों ने किया कमाल, माउंट यूनम पर फहराया 280 फीट लंबा तिरंगा


एकजुट होता जनजातीय समाज
बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि ये टकराव किस मोड़ तक पहुंचता है. क्योंकि जनसुनवाई की तिथि जारी होते ही लगभग जनजातीय समाज एकजुट होता दिख रहा है. जिसको लेकर विरोध और सियासत का तापमान बेहद गर्म होता जा रहा है. बता दें कि 22 सितंबर को बॉक्साइट खनन को लेकर जनसुनवाई होगी और इसी दिन वहीं सभी जनजातीय समाज को लेकर महापंचायत होगी.


The Jungle Rumble: रायपुर में आज मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और घाना के एलियासु सुले की होगी फाइट, इतने बजे शुरू होगा मौच