Jashpur News: प्रमोशन में लेटलतीफी से नाराज सहायक शिक्षक, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी ये चेतावनी
जशपुर के शिक्षकों का आरोप है कि जिलों में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन जशपुर जिले में यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है.
![Jashpur News: प्रमोशन में लेटलतीफी से नाराज सहायक शिक्षक, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी ये चेतावनी Jashpur Assistant teacher angry with late promotion warn of movement by handing over memorandum to collector ANN Jashpur News: प्रमोशन में लेटलतीफी से नाराज सहायक शिक्षक, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी ये चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/06d3d384ac2163b17b28365b8685175e1669036735846340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति में हो रही लेटलतीफी को लेकर शिक्षक नाराज हैं. इस संबंध में अब शिक्षकों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को ज्ञापन सौंपकर जल्द पदोन्नति की मांग की है. वहीं जल्द पदोन्नति नहीं किए जाने पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर शिक्षा विभाग इस पूरे मामले में शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रक्रिया पूरी होने में कुछ और विलंब होने की बात कह रहा है.
दरअसल, जशपुर जिले के शिक्षकों का आरोप है कि प्रदेश के अन्य जिलों में सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन जशपुर जिले में यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है. इससे नाराज सहायक शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन की लेटलतीफी से उनकी वरिष्ठता प्रभावित हो रही है. कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में फेडरेशन ने बताया है कि 3 नवंबर को इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी से चर्चा हुई थी. इस दौरान उन्होंने अविलंब पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण करने का भरोसा दिया था. लेकिन 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी यह मामला अधर में लटका हुआ है.
शिक्षकों ने दी ये चेतावनी
अफसरों के इस रवैये से नाराज शिक्षक फेडरेशन ने 24 नवंबर तक पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने की स्थिति में 25 नवंबर से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन करने की बात कही है. इधर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है. पदोन्नति सूची तैयार करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का बारीकी से पालन किया जा रहा है. पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी करने की कोशिश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जशपुर के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक के बैनर तले जिला कार्यकारणी की प्रथम बैठक रखी गई थी. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरगुजा संभाग में सभी जिलों में प्रमोशन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है. लेकिन जशपुर जिले में अभी तक सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए अंतिम वरिष्ठता सूची भी प्रकाशन नहीं हुआ. जिससे जशपुर जिले से सभी सहायक शिक्षक नाराज हैं, अक्रोशित हैं. इस विषय को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि 24 नवंबर तक पदोन्नति कार्य पूर्ण नहीं होता है. तो 25 नवंबर को जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली किया जाएगा.
बीजेपी नेता नितिन राय ने लगाया ये आरोप
बीजेपी नेता नितिन राय ने कहा कि जशपुर को छोड़कर पूरे प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नति हो गई है. एक जशपुर जिला ही है जो इस कांग्रेस के भ्रष्ट शासनकाल में, इसमें की भ्रष्टाचार करने की चाह रही है. जल्द से जल्द शिक्षकों की पदोन्नति की जाए. उन्होंने आगे कहा कि, पता चला है कि शिक्षक धरने में बैठने वाले है. तब बीजेपी के कार्यकर्ता भी इनके साथ कदम से कदम ताल मिलाकर चलेगी और धरने में बैठेगी. शिक्षकों के इस मामले जो भी दोषी अधिकारी होगा. उसपर कार्रवाई नहीं होगी. तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. बीजेपी शिक्षकों के साथ है.
जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि, पदोन्नति की प्रक्रिया को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा में करने का प्रयास हमारा कार्यालय कर रहा है. चूंकि यह प्रक्रिया लंबी है. इसमें प्रभावी शिक्षकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. त्रुटिरहित काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा जो विलंब हो रहा है वो कुछ प्रक्रिया है. जैसे- डीपीसी, वरिष्ठता सूची में अंतिम सूची जारी करना है. इसलिए कुछ विलंब हो रहा है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)