Jashpur: जशपुर में थाली-लोटा की चोरी के शक में दोस्त की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, देखते रहे गांव के लोग
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में थाली, कटोरी और लोटा की चोरी के शक में चार युवकों ने पानी डाल डालकर एक दोस्त की हत्या कर दी है. आरोपियों ने युवक की पूरे गांव में घुमा-घुमाकर पिटाई की है.
Jashpur Youth Murder: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले में एक हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर चार दोस्तों ने महज दो थाली, दो कटोरी और दो लोटे की चोरी (Theft) के शक में अपने ही पडोसी दोस्त की लाठी डंडे और मुक्के से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. इस वारदात के दौरान आरोपियों ने पूरे गांव मे घुमा-घुमाकर युवक की पिटाई की. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान पूरा गांव तमाशबीन बना रहा. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह घटना कांसाबेल थानाक्षेत्र की है, ग्राम बटईकेला के लोग करमा त्यौहार की तैयारी में जुटे हुए थे. गांव का बुधन नाम का युवक व उसके परिवार वाले कपड़ा खरीदने के लिए कांसाबेल गए हुए थे. जब बुधन व उसके परिवार वाले वापस अपने घर पंहुचे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. दो कांस की थाली, दो कटोरी और दो लोटा गायब था. यह देखकर बुधन का सीधा शक अपने पड़ोसी रोहित पर गया और बुधन अपने दोस्त सिम्भू, रातू, जेठू के साथ रोहित को ढूंढने गांव की ओर निकल गया. जब बुधन गंझू के घर के पास पंहुचा तो उसकी मुलाकात रोहित से हो गई. यहां पर चारों दोस्तों ने रोहित पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लाठी डंडे व हाथ मुक्के से जमकर मारपीट की और बाईक में बैठाकर उसके घर के पास ले आए.
पानी डाल-डालकर की पिटाई
इसके बाद चारों युवकों ने घर के पास भी रोहित की पिटाई शुरू कर दी और उसे घसीटते हुए गांव के कुंए के पास ले गए. जहां पानी डाल-डालकर उसकी जमकर पिटाई करते रहे. पिटाई के दौरान रोहित मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. रोहित के माता पिता भी इस घटना को दूर खड़े होकर देखते रहे क्योंकि आरोपियों में से कुछ शराब के नशे में थे और वो धमकी दे रहे थे कि जो भी इसकी मदद के लिए आगे आएगा उसका भी यही हश्र होगा. इस मारपीट में रोहित नागवंशी का पैर भी टूट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई, मृतक के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं.
घटना की सूचना मिलते ही 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
इस घटना की सूचना मिलते ही कांसाबेल पुलिस बटईकेला गांव पहुंची और मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि रोहित घर का अकेला बेटा था और बेहद गरीब परिवार से था. कांसाबेल थाना प्रभारी एसआर भगत घटनास्थल पंहुचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है और जहां शक ने इतना हिंसक रूप ले लिया की महज बर्तन चोरी के शक ने एक युवक की जान ले ली. थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि सूचना मिलते ही 4 आरोपियो को तत्काल हिरासत में लिया गया है और इस मामले में अभी और लोगों के बयान लिए जा रहे है.
Jashpur News: कैंप लगाकर रह रहा था रूसी नागरिक, SSP ने की मुलाकात तो हुआ ये खुलासा
Raipur News: रायपुर में आसमान छू रही है हरी सब्जियों की कीमत, देखिए कितना बढ़ गया दाम