Jashpur News: चुनाव के पहले कांग्रेस में आंतरिक कलह! जशपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का हटाया बैनर-पोस्टर
Chhattisgarh Congress: फुटबॉल टूर्नामेंट के एक घंटे पहले ही मैदान में लगे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बैनर पोस्टर को हटा दिया गया. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले में कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के अंदरखाने में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. चुनाव को अब चंद महीने ही बचे हैं. ऐसे मे पार्टी के भीतर मतभेद की खबरें आम हो गईं हैं. मतभेद की इन खबरों के बीच जिले के कुनकुरी विधायक और यूथ कांग्रेस के निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष के बीच एक विवाद ने फिर से जशपुर जिले में कांग्रेस पार्टी के अंदर के दर्द को सामने ला दिया है. मामला एक खेल आयोजन में बैनर, पोस्टर का है जिसको लेकर कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगे हैं.
विवाद की शुरुआत
जशपुर जिले के कुनकुरी में हर साल अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता है. इसमें प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्यों की भी कई टीम शामिल होती है. दरअसल, 16 अक्टूबर से शुरू इस टूर्नामेंट के एक घंटे पहले ही मैदान में लगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय असलम शेर के बैनर पोस्टर को हटा दिया गया जिसके बाद आयोजकों के साथ कांग्रेस के भीतरखाने में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. इसी बीच दिवंगत कांग्रेस नेता के बेटे और कुनकुरी विधानसभा के निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष रूफी खान ने एक प्रेस नोट जारी कर दिया. इस प्रेस नोट में उन्होंने कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया से अपनी आपबीती शेयर की है.
रूफी का विधायक पर आरोप
कुनकुरी विधानसभा अध्यक्ष रूफी खान ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता असलम शेर की स्मृति में नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 1 लाख 1 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया था. आयोजन को लेकर समिति की दो बार बैठक हुई. बैठक में मेरे प्रस्ताव पर समिति ने सहमति जताई और समिति के पदाधिकारियों की सहमति और उनकी मौजुदगी में खेल ग्राउण्ड में स्व. पिता की स्मृति में देने जाने वाली ईनाम की राशि और ट्रॉफी के साथ कुछ बैनर लगाए गए थे,
लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के एक घण्टे पहले विधायक यू.डी. मिंज के द्वारा मुझे फोरेस्ट रेस्ट हाउस बुलाया गया और सारे बैनर हटवाने का उन्होने आदेश दे दिया. विधायक के उस आदेश को मानते हुए मैंने सारे बैनर पोस्टर हटा लिया लेकिन इस कृत्य से मेरे स्वर्गीय पिता की आत्मा को ठेस पहुंचेगी. हमारा पूरा परिवार अपमानित महसूस कर रहा है. बता दें कि इस संबंध में एबीपी न्यूज ने विधायक यूडी मिंज से चर्चा कि तो उन्होंने कहा "ये बच्चे लोगों का आरोप है. नासमझ बच्चे हैं. इसमें मैं कुछ नहीं बोल सकता."
Chhattisgarh: CM बघेल का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, पूछा- 'वे किस विचारधारा के हैं, ये बताएं'