छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर आए दिन जनप्रतिनिधियों की शिकायतें आती रहती हैं. दरअसल अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे है और इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली से जनप्रतिनिधि खासे नाराज हैं. वहीं अब जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर मनमानी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


इंजीनियर पर क्या आरोप लगा
दरअसल जिले के बगीचा नगर पंचायत के पार्षद, नगर पंचायत में पदस्थ इंजीनियर दीपक अग्रवाल की कार्यप्रणाली से खासे नाराज हैं. पार्षदों का आरोप है कि नगर पंचायत के इंजीनियर कार्यस्थल से हफ्तों तक गायब रहते हैं. उनको कॉल करने पर उनका फोन भी बंद आता है. यह भी आरोप है कि कभी इंजीनियर ऑफिस आते भी हैं तो किसी भी काम को बोलने पर टालमटोल करते हैं. पार्षदों का कहना है की इंजीनियर की लापरवाही से नगर पंचायत में लगभग 500 से अधिक प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हैं.


Dantewada News: दंतेवाड़ा में सीएम बघेल की जन चौपाल, मां दंतेश्वरी को चढ़ाएंगे 11 हजार मीटर की चुनरी, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड


जारी हुआ है नोटिस
वहीं नगरीय क्षेत्र में चल रहे अन्य निर्माण कार्य भी इंजीनियर की अनुपस्थिति में प्रभावित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ठप्प पड़ने से हितग्राही परेशान हैं तो वहीं शहर में चलने वाले कई अन्य विकास कार्य भी ठप्प पड़े हैं. इंजीनियर की कार्यप्रणाली से नाराज पार्षदों ने मुख्यमंत्री तक सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश पहुंचाया था जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर इंजीनियर दीपक अग्रवाल को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. इधर पार्षदों का कहना है की इंजीनियर का किसी दूसरे जगह तबादला कर दिया जाए.


मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दी ये जानकारी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलेश केरकेट्टा ने बताया कि, उप अभियंता बहुत कार्यों के नोडल होते हैं. कार्यालय में उनकी उपस्थिति बहुत ही जरूरी होती है. यहां उप अभियंता पिछले 7 दिनों से अनुपस्थित हैं. इनके लिए पहले भी चेतावनी दी गई है कि कार्यालय में उपस्थित हों नहीं तो कार्रवाई की जाएगी लेकिन उनपर इसका असर नहीं पड़ रहा है इसलिए नोटिस जारी किया गया है. 


Chhattisgarh News: क्या बदले जाएंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष? रमन सिंह बोले- 'कई लोगों ने सिलवा लिए कपड़े'