Jashpur Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के दुलदुला विकासखंड के अंतर्गत सपघरा गांव में शुक्रवार तड़के जंगली हाथी ने 52 वर्षीय गुरबारी बाई को कुचलकर मार डाला है.
बरामदे में सो रही महिला को कुचला
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास बसे सपघरा गांव में शुक्रवार तड़के एक जंगली हाथी पहुंच गया और एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में हाथी ने बरामदे में सो रही गुरबारी बाई को कुचलकर मार डाला. अधिकारियों ने बताया कि कुछ घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी जंगल की ओर भाग गया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया. बाद में दल ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता
अधिकारियों ने आगे बताया कि मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है. बता दें कि जशपुर में लोगों के लिए हाथी आतंक का पर्याय बन चुके हैं, क्योंकि अब हाथी गांव की ओर रुख कर रहे हैं और संपति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों की जान ले रहे हैं. बीते कुछ ही महीनों में हाथियों ने पांच लोगों की जान ले ली है. मंगलवार की सुबह हाथियों ने एक पुरुष समेत दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया.