Jashpur Crime: झगड़े के बीच गुस्से में आकर प्रेमिका ने कुएं में लगा दी छलांग, बाहर निकाल कर प्रेमी ने पीट-पीट कर मार डाला
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर के एक गांव में प्रेमी जोड़े के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में प्रेमिका खुदकुशी करने के लिए कुएं में कूद गई.
![Jashpur Crime: झगड़े के बीच गुस्से में आकर प्रेमिका ने कुएं में लगा दी छलांग, बाहर निकाल कर प्रेमी ने पीट-पीट कर मार डाला Jashpur Crime a woman allegedly killed by lover in ebiriated condition Chhattisgarh ann Jashpur Crime: झगड़े के बीच गुस्से में आकर प्रेमिका ने कुएं में लगा दी छलांग, बाहर निकाल कर प्रेमी ने पीट-पीट कर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/d9b266f091e21700e646bcccc2622fd71681793542652490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के बगीचा थाना इलाके में शराब के नशे में एक प्रेमी जोड़े के बीच विवाद हो गया. इसके बाद नाराज महिला खुदकुशी के लिए कुएं में कूद गई. प्रेमी ने पहले तो उसे कुएं से निकाला और फिर बाहर निकालकर उसकी पिटाई कर दी. महिला की पिटाई से मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रौनी गांव में शंकर राम, आशा बाई नाम की महिला के साथ रह रहा था. दोनों एक साल पहले अपने-अपने जीवनसाथी को छोड़कर पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. दोनों ने रविवार रात को शराब पी रखी थी.
शराब के नशे में दोनों घर आकर लड़ने लगे. लड़ाई-झगड़े के बीच आशा बाई घर के पास एक कुएं में कूद गई. आशा को निकालने शंकर भी कुएं में कूद गया. पहले तो उसे कुएं से निकाला और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद रातभऱ वह आशा के शव के पास ही बैठा रहा. वह खुद घटना की जानकारी देने थाने पहुंचा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बगीचा थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा ने इस घटना को लेकर बताया कि दोनों एक साथ रहते थे. रात में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ. तब आरोपी ने आशा पर हमला किया तो वह कुएं में कूद गई. आरोपी ने उसे खुद कुएं से बाहर निकाला. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि घर लाने के दौरान दोनों में फिर मारपीट हुई होगी. महिला घर आने से इनकार कर रही थी.
आरोपी उससे मारपीट करने के बाद वहीं छोड़कर आ गया. इसके बाद घर से कंबल लाकर उसे ढक दिया. घटना की जानकारी उसने अपने पिता को दी. जब उसने मौके पर जाकर देखा गया तो महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि शंकर ने आशा की डंडे से पिटाई की है.
ये भी पढ़ें- Korba में रेत माफियाओं की दबंगई, युवक को अधमरा होने तक पीटा, बाड़ी से रेत खुदाई पर रोक से नाराज थे तस्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)