Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तपकरा थानाक्षेत्र में तस्करों ने नमक की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में गांजा छिपा कर रखा था, जिसे पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया. पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार भी किया. पुलिस ने गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर झारखंड और ओडिशा की सीमा पर लगे बैरियर के पास वाहनों की तलाशी शुरू की थी. 


जानें कहां बेचने जा रहे थे गांजा?


पुलिस ने तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका. पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी में नमक की बोरियों के नीचे मादक पदार्थ गांजा की कई बोरियां मिली. पुलिस ने पिकअप में सवार अजय राजवाड़े (25 वर्ष) निवासी जोगीबंध थाना मनीराम (उत्तर प्रदेश) और अजीत कुमार (25 वर्ष) निवासी हर्राटोला थाना राजेंद्रग्राम (मध्य प्रदेश) से नमक संबंधित दस्तावेज की मांगें, लेकिन उनके पास दस्तावेज नहीं थे. पुलिस के द्वारा पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी गांजा को ओडिशा से अम्बिकापुर की ओर बेचने जा रहे थे. 




आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा


पुलिस ने पिकअप वाहन से 4 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त किया. इस गांजे की बाजार में कीमत 40 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. गांजा तस्करी में उपयोग की गई पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा एलआर चौहान, सहायक उप निरीक्षक जयनंदन मार्बल, सामुदान टोप्पो, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, संतु राम यादव, अनिल पैंकरा, विमल भगत, थोमस तिर्की, अविनाश लकड़ा, शैलेन्द्र मिंज, प्रवीण टोप्पो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.


ये भी पढ़ेंः  Chhattisgarh Rescue Operation: राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनेगी डॉक्यूमेंटरी फिल्म, सीएम भूपेश बघेल ने किया एलान


Chhattisgarh: राहुल साहू को बचाने वाली टीम को सम्मानित करेंगे CM बघेल, 104 घंटे तक बोरवेल में फंसा रहा बच्चा