Jashpur Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग लड़की को झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है. आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर विश्रामपुर और रांची ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को धारा 363, 366, 366(क), 376 भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.  


दरअसल, सन्ना थाना क्षेत्र के रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने 13 अक्टूबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि 17 वर्षीय नाबालिग बहन को बंधन राम नाम का युवक भगाकर कहीं ले गया है. घटना 26 जुलाई 2021 का बताया गया. रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना सन्ना में धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया. 


झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने झारखंड से कराया रिहा


मामले की जांच के दौरान मुखबिर और साइबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी बंधन राम नाबालिग लड़की को साथ में विश्रामपुर ले गया है. उसके बाद झारखंड के रांची में ले जाकर रखने की जानकारी सामने आई. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर निरीक्षक संतलाल आयाम ने रांची जाकर पता लगाया.


छत्तीसगढ़ पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के कब्जे से अपहृता नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया और बंधन राम को पुलिस हिरासत में लिया गया. अपहृता नाबालिग लड़की से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी पूर्व परिचित है और बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा दिया था.


पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी ने विश्रामपुर और रांची में ले जाकर दुष्कर्म किया. आरोपी के दुष्कर्म करने से पीड़िता गर्भवती हो गई है. इसके बाद 22 वर्षीय बंधन राम निवासी ग्राम लोरो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. कार्रवाई में थाना प्रभारी भरतलाल साहू, निरीक्षक संतलाल आयाम, प्र आर प्रभन साय, म आर अलमा खाखा, सपना इंदवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. 


Budget 2022: अखिलेश यादव बोले- जेब काटने के लिए आया बीजेपी का एक और बजट


Rakesh Tikait On Budget 2022: आम बजट पर आया राकेश टिकैत का बयान, जानें क्या कुछ बोले?