Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. गले में हैंड ड्रिल घुसाकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. घर के आंगन से युवक का खून में लथपथ शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डी रविशंकर, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार समेत फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बेरहमी से हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. वारदात जशपुर कोतवाली थाना इलाके की है.
गले में हैंड ड्रिल डालकर युवक की हत्या
ग्राम बरटोली निवासी 32 वर्षीय आशीष कुमार भगत सोमवार की रात घर पर था. देर रात अज्ञात आरोपियों ने आशीष की हैंड ड्रिल से नृशंस हत्या कर दी. मां को सुबह बेटे की खून से सनी लाश मिलने के बाद घटना का घुलासा हुआ. मां ने घर के आंगन में बेटे का शव पड़ा हुआ देखा. परिजनों ने घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और गहराई से पड़ताल की. घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
डॉग स्क्वायड की पुलिस ले रही है मदद
आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. एसएसपी डी रविशंकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी मिली है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. आशीष कुमार भगत के गले में गड्ढा जैसा कुछ है. घटनास्थल पर दो इंस्ट्रूमेंट भी मिले हैं. तहकीकात की जा रही है. एसएसपी ने आगे बताया कि ब्लड के स्टेंस, हाथ और पैर के मार्क्स की जांच फॉरेंसिक टूलकिट की मदद से की जा रही है. वारदात के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Bijapur: नक्सली संगठन पर बीजापुर पुलिस भारी, एक महीने में 6 एनकाउंटर, 5 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी