Jashpur News: जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद किया 45 किलोग्राम गांजा
Jashpur News: जशपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
![Jashpur News: जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद किया 45 किलोग्राम गांजा Jashpur During checking in Jashpur police got 45 kg of ganja from the car accused arrested ANN Jashpur News: जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद किया 45 किलोग्राम गांजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/1e1b5a904cc0fdd4fec0b5e916eb2ec0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है. जब्त गांजा की कीमत 4.50 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. वहीं गांजा तस्करी में संलिप्त एक अन्य आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.
दरअसल, थाना तपकरा की पुलिस टीम लावाकेरा चेकपोस्ट पर वाहनों को रोक कर जांच-पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान झारसुगुड़ा (ओड़िसा) की ओर से आ रही एक सफेद कलर की मारूती ओमनी कार CG15/CS/1906 को रुकवाया गया. कार की बारीकी से तलाशी लेने पर कार के अंदर से 9 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 5-5 किलोग्राम गांजा रखा मिला. जिसका वजन कुल 45 किलोग्राम था. बाजार में इसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है.
पुलिस ने गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपी को हिरासत में लिया है, साथ ही कार में सवार एक अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने उक्त गांजा को झारसुगुड़ा (ओडिसा) से खरीद कर तस्करी करते हुए अम्बिकापुर (सरगुजा) की ओर ले जाना बताया. तपकरा पुलिस ने गांजा तस्करी में उपयोग में लाए गए ओमनी कार को जब्त कर आरोपी प्रसन्ना दास (37 वर्ष) निवासी बेहरामाल लेब्रेसी कालोनी जिला झारसुगुड़ा (ओड़िसा) को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया है. इसके पश्चात उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव में PM Modi की वर्चुअल रैली का प्लान तैयार, इन लोगों से करेंगे बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)