छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में इन दिनों शिक्षा विभाग की लगातार बदहाल तस्वीरें सामने आ रही है. इसके बावजूद न तो शिक्षा व्यवस्था सुधर रही है और न तो शिक्षक. आरोप लगाये जा रहे हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी का स्कूलों से नियंत्रण खोता जा रहा है. इसके कई उदाहरण हाल ही में देखे गए हैं. ताजा मामला जशपुर के मनोरा विकासखंड स्थित एक स्कूल का है, जहां बच्चे स्कूल के काम में हाथ बंटाते नजर आ रहे हैं.
 
टेबल और डेस्क शिफ्ट कर रहे हैं बच्चे


मनोरा विकासखंड स्थित एक स्कूल का है, जहां स्कूली बच्चों से बकायदा गणवेश में श्रम कार्य कराए जाने का वीडियो सामने आया है. उक्त वीडियो में बच्चे डेस्क, टेबल शिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि वर्तमान में व्यवस्था के तहत कोई जिम्मेदार कर्मचारी भी तैनात नहीं है 
लिहाजा बच्चों से रोजाना टेबल, डेस्क शिफ्ट कराया जाता है. बच्चे बैठने की व्यवस्था के लिहाज से टेबल, डेस्क शिफ्ट करते हैं.


क्या कहते हैं विकासखंड शिक्षा अधिकारी?


स्कूल में बच्चों से श्रम करवाने की यह तस्वीर जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है. मनोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी उदित चौहान ने मामले में जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि बच्चों से कोई भी काम कराना उचित नहीं है, अगर बच्चों से डेस्क, बेंच हटवा रहे हैं तो यह गलत बात है. तत्काल इसकी जांच कराएगी जाएगी और जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.


इसे भी पढ़ें: 


Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर बस्तर के आदिवासी समाज में जश्न, पारंपरिक नृत्य कर खुशी जाहिर की


Chhattisgarh Covid Update: छत्तीसगढ़ में पांच महीने बाद पहली बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, ये जिले बने हॉटस्पॉट