Chhattisgarh News: रात के अंधेरे में नदी से मछली का शिकार करना युवक को महंगा पड़ गया. जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में हुई घटना से हर कोई हैरान है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम डोकी नदी में नबोर टोप्पो, मनकुमार राम, कृष्णा रजक, सुरेश राम साथ सचिंदर राम के मछली मारने गए थे. रात करीब 10 बजे सचिंदर राम ट्रांसफार्मर से तार को जोड़कर नदी में मछली मार रहा था. सचिंदर के साथ आए 4 अन्य साथी दूर से देख रहे थे. इसी बीच करंट की चपेट में आने से सचिंदर राम बेहोश होकर गिर गया.


4 दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना के बाद साथियों ने आनन-फानन बेहोशी की हालत में उठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जशपुर पहुंचाया. डॉक्टर ने जांच के बाद सचिंदर राम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक सचिंदर राम के साथ नदी में मछ्ली मारने गए 4 अन्य दोस्तों को धारा 304(ए), 34 और विद्युत अधिनियम की धारा 135 का आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार कर जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. जशपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण ध्रुव ने बताया कि शिकारी युवक के साथ अप्रत्याशित घटना को देख कर 4 सहयोगी भी हैरान रह गए.


Ukraine Russia War: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी दिख रहा रूस-यूक्रेन युद्ध का असर! इतने महंगे हुए खाने पीने के सामान


करंट से मछली मारना पड़ा महंगा


बाद में गंभीर रूप से घायल सचिंदर राम को इलाज के लिए जशपुर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जशपुर पुलिस ने इस मामले में 4 अन्य शिकारियों को ट्रांसफार्मर से अवैध बिजली कनेक्शन लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि युवक पहले भी करंट फैलाकर नदी में शिकार कर चुका है. लेकिन बुधवार की रात किस्मत ने साथ नहीं दिया और मछली मारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. 


Chhattisgarh News: गोमूत्र से बनेगा खाद और कीटनाशक, सीएम भूपेश बघेल ने दिया निर्देश, किसे होगा ज्यादा फायदा?