Jashpur Latest News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. वहीं इस घटना में कार के अंदर बैठा एक शख्स जिंदा जल गया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह दो घायल युवकों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. घटना सोनक्यारी चौकी क्षेत्र का है.
रफ्तार की वजह से अन कंट्रोल हुई कार
दरअसल, उदय भगत नाम का युवक अपने 2 साथियों के साथ कार में सवार होकर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे जशपुर से सन्ना जा रहा था. इनकी गाड़ी घाघरा गांव के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई. कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवारों को भागने का मौका तक नहीं मिला. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका.
लोगों के पहुंचने से पहले जल चुका था एक शख्स
घटना के कुछ देर बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल लोगों को किसी तरह से कार से निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है. घटना के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. घायलों के नाम भी पता नहीं चल सके हैं. आस-पास के लोगों के मुताबिक हम जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक एक शख्स जिंदा जल गया था. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
रतनपुर में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत
बता दें कि शनिवार की देर रात ऐसा ही हादसा बिलासपुर जिले में भी हुआ था. रतनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. जबकि एक युवती का कोई पता नहीं है. आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल सका. तीन के कंकाल कार से बरामद हुए थे. मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं.
कार में सवार थे चार लोग
मृतकों में एक की पहचान शाहनवाज खान के रूप में हुई, जो पत्रकार था. वहीं दूसरे मृतक का नाम अभिषेक कुर्रे था. कार में दो लड़कियां सवार थी, जिनमें एक यशिका मनहर है और दूसरी विक्टोरिया है. कार से चौथी बॉडी नहीं मिली थी. लेकिन दोनों लड़कियों की पहचान के सामान मिले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पीछे की सीट में दोनों बॉडी चिपक गई है. इधर, एसएसपी पारुल माथुर ने कार से तीन बॉडी मिलने की बात कही है. उनका कहना है कि अभी हम यह नहीं कह सकते की कार में चार लोग सवार थे.
इसे भी पढ़ें: