Jashpur News: जशपुर में फूड पॉइजनिंग से 17 बच्चों की हालत बिगड़ने से हड़कंप, परिजनों ने लगाये ये आरोप
Food Poisoning In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीती रात एक साथ दर्जनभर से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) में बीती रात एक साथ दर्जनभर से ज्यादा पहाड़ी कोरवा बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. उल्टी-दस्त और पेट फूलने की शिकायत के बाद रात में ही बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. मामला बगीचा विकासखंड के ढोढरअंबा के आश्रित ग्राम नवापारा का है.
दरअसल, मंगलवार (7 जून) की दोपहर नवापारा गांव में बसे पहाड़ी कोरवा परिवार के 17 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. सभी बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट फूलने की शिकायत हो रही थी. परिजनों के मुताबिक, बच्चों ने दोपहर में आंगनबाड़ी में मिलने वाला रेडी टू ईट फूड दलिया खाया था. इसके बाद बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. कुछ बच्चों की हालत इतनी खराब हो गई कि वे बेहोशी की हालत में आ गए.
इस घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर रितेश अग्रवाल को दी. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ, मेडिकल टीम के साथ रात में मौके पर पहुंचे. बच्चों की हालत देखते हुए सभी को 108 एंबुलेंस द्वारा बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जानें क्या कहते हैं परिजन?
अस्पताल में उपचार मिलने के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. फिलहाल बच्चे किन कारणों से बीमार हुए, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों के मुताबिक बच्चों ने रेडी टू ईट फूड खाया, इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. वहीं, अफसरों का कहना है कि गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम था, जहां बच्चों ने मिठाई बूंदी खाई. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: जशपुर में हाथियों के हमलों ने उड़ाई वन विभाग की नींद, DFO ने जारी की ये अपील
सीईओ विनोद सिंह ने दी ये जानकारी
जनपद सीईओ विनोद सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत ढोढरअंबा के नवापारा मोहल्ला में 10-12 बच्चों के फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार, मेडिकल टीम के साथ गांव में पहुंचे थे. वहां बच्चों को देखने के बाद उन्हें बगीचा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. अभी बच्चों की स्थिति ठीक है. सभी खतरे से बाहर हैं. जनपद सीईओ विनोद सिंह ने आगे बताया कि जानकारी मिली है कि उनका एक सामाजिक कार्यक्रम था. उसमें उन्होने कुछ मिठाई बूंदी खाई थी. बूंदी कहां से आई और किस दुकान से खरीदी गई, इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Viral: रायपुर में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान आखिर मरीज ने क्यों गाया- 'हंगामा है क्यों बरपा', जानें पूरा मामला