Jashpur Ganja Smuggler: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में संलिप्त 2 नाबालिग को भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी नशे का सामान बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से 3.800 किलो गांजा बरामद किया गया है. दरअसल जशपुर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 3 लड़के दमेरा रोड पनचक्की तालाब के पास रोड किनारे गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहें हैं.

 

सूचना पर थाना जशपुर से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी की और दबिश देकर आरोपी और नाबालिगों के कब्जे से कुल 3 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 19,000 रुपये बताई गई है. गांजा को जब्त कर आरोपी विशाल भगत को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओड़िशा से गांजा लेकर आया था. 18 साल का आरोपी विशाल भगत जशपुर के ही भागलपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

 

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

 

आरोपी विशाल भगत को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं 16-16 साल के दोनों नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, उ.नि. के.पी. सिंह, प्र.आर. त्रिनाथ यादव, आर. भरत साहू, शरदचंद बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. गौरतलब है कि जशपुर ओड़िशा राज्य से सटा हुआ है, जहां से तस्कर कई दफा गांजा लेकर जशपुर के रास्ते अम्बिकापुर की ओर आते हैं. हालांकि पुलिस का मुखबिर तंत्र सक्रिय होने से अक्सर तस्कर पुलिस के शिकंजे में फंस जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें-