Jashpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां बाइक पर सवार एक नाबालिग बस के सामने गिर गई. जिससे नाबालिग का सिर बस के चक्के में दब गया. गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना की जांच की जा रही है.
अम्बिकापुर से रायगढ़ जा रही थी बस
बताया गया कि बस सरगुजा के अम्बिकापुर से रायगढ़ जा रही थी. बस पत्थलगांव शहर के बाजार से गुजर रही थी. तभी बस के सामने अचानक बाइक सवार दो लोग गिर गए. पीछे बैठी नाबालिग लडकी बस के पहिए के नीचे आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक ने बस को थाने में खडा कर दिया. पत्थलगांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज देखने में साफ देखा जा सकता है कि बस चालक ने सामने गिरे बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया. लेकिन बस इतनी रफ्तार में थी कि वो नियंत्रित नहीं हो पाई और ये बड़ा हादसा हो गया.
इससे पहले भी दर्दनाक घटना
दशहरा के दिन पत्थलगांव में तेज रफ्तार कार ने सात से अधिक श्रद्धालुओं को रौंद दिया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. घटना के बाद जब वाहन को पकडा गया तब उस वाहन में गांजे की तस्करी की जा रही थी. इधर इस घटना से नाराज़ लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद इस हादसे को लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी. और पुलिस ने दावा किया था कि शहर की तेज रफ्तार वाहन पर लगाम लगा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुधार ली जाएगी.
यह भी पढ़ें-