छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. अब प्रदेश का एक आदिवासी युवा क्रिकेट के बड़े प्लेटफार्म आईपीएल में खेलता हुआ नजर आएगा. जशपुर जिले के तपकरा के रहने वाले युवा क्रिकेटर प्रशांत साय पैंकरा का चयन आईपीएल (Indian Premier league) के लिए हुआ है. प्रशांत मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलेंगे. प्रशांत के चयन से न सिर्फ जशपुर बल्कि पूरे प्रदेश के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है.


जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के तपकरा में रहने वाले युवा खिलाड़ी प्रशांत के माता-पिता का कहना है कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके बेटे को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उनके पिता परमेश्वर साय पैंकरा ने कहा कि तपकरा जैसे छोटे से गांव में रहते हुए उनके बेटे का चयन आईपीएल में हुआ है, इससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं मां अनुजा ने कहा कि हमें अपने रिश्तेदारों, परिचितों और अन्य लोगों से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. 


वहीं आईपीएल में चयनित खिलाड़ी प्रशांत साय पैकरा को संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रशांत ने अपनी प्रतिभा, कौशल, लगन और क्षमता से जशपुर समेत प्रदेश का मान बढ़ाया है.


इसके अलावा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय समेत तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रशांत को शुभकामनाएं दी है. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एलडी बंजारा, सचिव अनिल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मो. अफरोज खान ने आइपीएल में प्रशांत पैकरा के चयन पर बधाई देते हुए कहा कि यह जशपुर के लिए गर्व का क्षण और शानदार उपलब्धि है.


मुंबई इंडियंस टीम में सपोर्ट बॉलर के तौर पर चुने गए प्रशांत साय के पिता परमेश्वर साय पैंकरा फरसाबहार ब्लॉक में करारोपण अधिकारी हैं और मां अनुजा पैंकरा भारतीय जनता पार्टी जशपुर जिले की उपाध्यक्ष हैं. माता-पिता का कहना है कि प्रशांत को बचपन से ही क्रिकेट में विशेष रुचि थी, जिसे उन्होंने पहचाना और आगे बढ़ाया. प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा तपकरा के ज्ञानोदय स्कूल से हुई. इसके बाद वो ओडिशा राज्य के बरगढ़ चला गया. यहीं से उसने खेल की भी शुरुआत की.


बरगढ़ (ओड़िशा) के बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रशांत का रायपुर आना हुआ. यहां पढ़ाई और क्रिकेट साथ-साथ चलती रही. युवा खिलाड़ी प्रशांत क्रिकेट खेलने राजकोट, चेन्नई, मुम्बई और अन्य जगहों तक भी जा चुके हैं. गांव के इस होनहार खिलाड़ी ने सबसे पहले झारखंड के रांची में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद कड़ी मेहनत कर प्रशांत ने पहली अंडर-19 में जगह बनाई. इसके बाद खिलाड़ी ने गुजरात और छत्तीसगढ़ में कई मैच खेले.


रायपुर आने के बाद पहले साल में अंडर-19 छत्तीसगढ़ टीम में उसका चयन हुआ. उसके बाद छत्तीसगढ़ अंडर-25 वनडे ट्रॉफी के दौरान मुम्बई इंडियंस के स्काउट ने उन्हें देखा. उसके बाद उन्होंने प्रशांत को ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया. इसमें प्रशांत के द्वारा बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें केवाई पाटिल ट्रॉफी में रिलायंस टीम की तरफ से खेलने के लिए आमंत्रित किया गया. इसके बाद खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल के मुंबई इंडियंस टीम में सपोर्ट बॉलर के रूप में चुना गया है. प्रशांत दाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं और 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार गेंद फेंकते हैं.


इसे भी पढ़ें:


Durg News: फायरिंग करते बदमाश ने बनाया था वीडियो, SP के व्हाट्सएप पर किसी ने दी जानकारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक