Chhattisgarh News: सरकारी स्कूल में पढ़ाई छोड़ टॉयलेट साफ कर रहे बच्चे, कहीं लगा रहे झाड़ू, कोरिया में हेडमास्टर सस्पेंड
Chhattisgarh School: बलरामपुर के राजपुर ब्लॉक के धंधापुर के प्राइमरी स्कूल में स्टूडेंट्स झाड़ू लेकर स्कूल की सफाई करते नजर आए थे. अब जशपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों से स्कूल की साफ सफाई करवाने का मामला लगातार सामने आ रहा है. पहले बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के धंधापुर के प्राइमरी स्कूल में छोटे छोटे बच्चे कॉपी किताब छोड़ हाथ में झाड़ू थामे नजर आए थे. इसकी जानकारी जब जिले के जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे को दी गई तो उनका कहना था कि हर प्राइमरी स्कूलों में चपरासी की सुविधा नहीं है. बहुत सारे स्वीपर काम छोड़ देते है. उस परिस्थिति में नए स्वीपर की भर्ती होने तक आखिर उस स्कूल में साफ सफाई कौन करेगा. इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.
कोरिया और जशपुर में सामने आया मामला
वहीं अब कोरिया और जशपुर जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां स्कूल में बच्चे झाड़ू लगाते और टॉयलेट साफ करते नजर आए. हालांकि कोरिया जिले में बच्चों द्वारा स्कूल में झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं जशपुर के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने संबधित बीईओ से जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
राजपुर ब्लॉक का धंधापुर प्राइमरी स्कूल
दरअसल, हाल ही में बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के धंधापुर प्राइमरी स्कूल के बच्चों का स्कूल में झाड़ू लगाते हुए का मामला सामने आया है. इस मामले पर स्कूल की शिक्षिका का कहना है कि स्कूल के अंशकालीन स्वीपर 15 जून से वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. स्कूल की साफ सफाई रसोईयां करती है और जब वह रसोई में व्यस्त थी. तब बच्चे खुद से झाड़ू लगा रहे हैं.
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने इस मामले में अलग तरह का तर्क दे दिया. उन्होंने कहा कि इसे तूल नहीं दिया जाना चाहिए. उनका कहना था कि जिले के अधिकांश स्कूलों में अंशकालीन स्वीपर की नियुक्तियां नहीं हुईं हैं. वहां पर शिक्षक और बच्चे ही साफ सफाई करते हैं और यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.
मनेंद्रगढ़ विकासखंड का नारायणपुर माध्यमिक स्कूल
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के नारायणपुर माध्यमिक स्कूल के बच्चों का स्कूल में झाड़ू लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल में बच्चों द्वारा साफ सफाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच की गई, जो सत्य पाया गया. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार लोक शिक्षण संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, नारायणपुर के प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को निलंबित कर दिया गया है.
कुनकुरी विकासखंड का प्राथमिक शाला
जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के प्राथमिक शाला कुंजारा में स्कूल की छोटी छोटी बच्चियां पढ़ना छोड़, हाथ में झाड़ू थामे टॉयलेट की साफ सफाई करती नजर आ रही हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों में जमकर नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी स्कूली बच्चों से इसी तरह साफ सफाई कराई जाती रही है. इस मामले में दोषी शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग की गई है. स्कूल के स्टाफ का कहना है कि स्कूल खुलने के बाद टॉयलेट में गंदगी पड़ी थी. जिसे बच्चो ने खुद ही जाकर साफ किया है. उन्होंने किसी बच्चे को सफाई के लिए नहीं कहा.
क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी ?
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद का कहना है कि, उन्हें जानकारी मिली है कि प्राथमिक शाला कुंजारा में बालिकाओं से टॉयलेट साफ करते हुए दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि, 16 तारीख से अंशकालीन स्वीपर हड़ताल पर है लेकिन छात्राओं से सफाई कराना किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता है. कुनकुरी के बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है और जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.