Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली से जनहानि के मामलों में भी इजाफा हुआ है. जशपुर में बुधवार को फिर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सन्ना अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. मामला तहसील मुख्यालय सन्ना का है.
साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली का कहर
दरअसल, जशपुर के सन्ना में हर बुधवार की भांति इस बार भी साप्ताहिक बाजार लगा था. इसी दौरान लगभग दो बजे अचानक मौसम बदला और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए कुछ लोग सन्ना बाजार डांड में लगे बरगद के पेड़ के नीचे चले गए. तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बिजली के प्रभाव से दो लोग घायल हो गए है.
In Pics: सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ के पहले हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण, देखें तस्वीरें
बाजार में पसरा सन्नाटा
इस घटना में बाद सन्ना बाजार में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. दोनों घायलों को गंभीर हालत में सन्ना अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है. जहां सभी की हालत स्थिर बताई गई है. वहीं साप्ताहिक बाजार में सन्नाटा पसर गया है. इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि सन्ना बाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 2 लोग घायल हैं. जिनका सन्ना अस्पताल में उपचार जारी है.
पिछली घटनाओं में चार लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि इससे पहले 30 मई को बगीचा ब्लॉक के सुलेसा बुर्जुडीह गांव में साप्ताहिक बाजार में देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए थे. इनमें से दो युवक और एक किशोरी की मौत हो गई थी. इस घटना में दो बच्चे झुलस गए थे. जिनका अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया गया. इसके बाद हाल ही में सरगुजा के मैनपाट में एक 8 वर्षीय किशोरी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है.