Elephant Terror In Jaspur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja) संभाग में कड़कड़ाती ठंड के बीच डर का आलम है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और जशपुर जिले में वन्य जीवों के रिहायशी इलाके में पहुंचने का सिलसिला जारी है. इससे वनों के आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग दहशत में हैं. सूरजपुर (Surajpur) जिले के बिहारपुर वन क्षेत्र में तेंदुए ने एक दर्जन बकरियों को शिकार बना लिया. एमसीबी जिले के जनकपुर (Janakpur) इलाके में आदमखोर तेंदुआ घूम रहा है, जो अब तक दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है. 


आतंक मचा रहे हैं हाथी, ले चुके हैं एक की जान
अब जशपुर जिले में हाथियों की धमक से ग्रामीण परेशान हैं. बीते दिन एक हाथी ने साइकिल से घर लौट रहे एक युवक की कुचलकर जान ले ली थी. इसके बाद मंगलवार की रात 12 हाथियों का झुंड एक गांव में घुसकर मोहल्ले की गलियों में घूमने लगा. यह देख ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान एक नन्हा हाथी कुएं में गिर गया. उसे वन विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से कुएं से बाहर निकाला.


दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव वन क्षेत्र में इन दिनों 12 हाथियों का झुंड घूम रहा है. इस दल ने पहले ग्राम कटंगजोर के खेत में उत्पात मचाया. इसके बाद ये हाथी गांव की गलियों में घूमने लगे. रात में हाथियों को देख ग्रामीण दहशत में आ गए और उन्हें खदेड़ने लगे. इसी दौरान अंधेरे के कारण एक नन्हा हाथी पानी से भरे गहरे कुएं में गिर गया और चिंघाड़ने लगा. वह बेचैनी से पूरे कुएं में इधर-उधर भागने लगा. उसने खुद को निकलने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा. इधर, हाथी के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई. घटना की जानकरी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के सहारे बेबी एलीफेंट को बाहर निकालकर कुएं में डूबने से बचाया. इधर घबराए हुए शावक ने कुएं से निकलते ही एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया. 


हाथी ने दो दिन पहले कुचल दिया था साइकिल सवार को
बता दें कि बीते 8 जनवरी को पत्थलगांव वन क्षेत्र के सराईटोला निवासी बुद्धनाथ पैकरा अपने रिश्तेदार के यहां पेमला हर्राबाहर गया हुआ था. साइकिल से लौटते हुए उसका सामना हाथी से हो गया. हाथी देख वह डर गया और साइकिल छोड़कर भागने लगा. लेकिन, हाथी ने उसे दौड़ाकर साइकिल सहित उठाकर पटक दिया. इससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी. इसके बाद भी हाथी उसे उछाल-उछालकर उसके साथ घंटों तक खेलता रहा. बाद में वहीं पर क्षत विक्षत लाश छोड़कर जंगल में चला गया. इस घटना के बाद से पत्थलगांव वन क्षेत्र के आसपास के अंतर्गत आने वाले गांवों में हाथी को लेकर दहशत फैली हुई है. वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. लोगों से हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करने और उनसे दूरी बनाए रखने की अपील की है.


Chhattisgarh Weather News: बस्तर में ठंड ने तोड़ा तीन सालों का रिकॉर्ड, जानें- कब तक मिलेगी शीतलहर से राहत?