Jashpur News: जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, खिड़की तोड़कर भागे पांच नाबालिग बच्चे
Jashpur Latest News: जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल यहां से 5 बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल यहां से 5 अपचारी बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. जिसमें 3 कुनकुरी और 2 पत्थलगांव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. सभी की खोजबीन की जा रही है. अधिकारी जल्द ही सभी के रेस्क्यू की बात कह रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन अपचारी बालकों की संलिप्तता चोरी की घटनाओं में रही है. बीती रात नगर के बीच हुई इस घटना से अपचारी बालकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस
डीसीपीओ चंद्रशेखर यादव ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह की जवाबदेही डीपीओ की होती है. फिलहाल यहाँ अधीक्षक का पद खाली है. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि देर रात संप्रेक्षण गृह के पीछे की खिड़की तोड़कर अपचारी बालक फरार हो गए हैं. इसकी सूचना सभी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. फरार बालकों के परिवार और उनके दोस्तों से संपर्क किया जा रहा है. इधर कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें 5 अपचारी बालकों के फरार सूचना मिली है. हर स्तर पर अपचारी बालकों के रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही सभी का रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
बहरहाल, अब बाल अपचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं फरार अपचारी बालकों के द्वारा अपने परिजनों को फोन किए जाने की सुचना मिली है. अपचारी बालकों के फरार होने के मामले में उनकी सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. हॉउस फादर समेत प्रभारी अधीक्षक के रहते इस प्रकार की बड़ी घटना होना बड़ी लापरवाही को उजागर करता है. फिलहाल खोजबीन व रेस्क्यू का कार्य जारी है. जिले के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. जल्द ही सभी बाल अपचारियों के रेस्क्यू की बात अधिकारी कर रहे हैं.
डीपीओ अरुण पाण्डेय ने बताया कि 21 जून की रात को बाल संप्रेक्षण गृह की खिड़की तोड़कर पांच बच्चे भाग गए है. उनके परिजन और पुलिस को सूचित कर दिया गया है. जैसे ही कोई सूचना मिलती है तो उनको रेस्क्यू कर फिर से वापस लाया जाएगा. एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जशपुर बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बालकों के भागे जाने की सूचना थाना जशपुर को मिली है. उनकी पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: